हरदोई: जिले के पिहानी इलाके में सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव करने पहुंचे सफाई कर्मचारियों के साथ कुछ अराजकतत्वों ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया. इसके बाद कर्मचारी हरियांवा थाने पहुंचे. यहां इन सफाई कर्मचारियों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
जिला प्रशासन और अन्य जिम्मेदार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए पुरजोर प्रयास करने में लगे हुए हैं. वहीं सफाई कर्मचारी अपनी सुरक्षा को दरकिनार कर आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्य करने में लगे हैं. लोग भी इन सफाई कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए इनके ऊपर फूल बरसा रहे हैं तो कहीं सम्मान कर रहे हैं.
सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट
वहीं कुछ ऐसे अराजक लोग भी मौजूद हैं जो इन सफाई नायकों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के बजाय इनके साथ अभद्र व्यवहार कर इनके साथ मारपीट कर रहे हैं. कुछ ऐसे ही आरोप पिहानी इलाके के कुछ सफाई कर्मचारियों ने लगाए हैं. पिहानी क्षेत्र से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित न्याय पंचायत ग्राम उमरसेड़ा में सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों के साथ अभद्रता करने का मामला संज्ञान में आया है.
पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर
हरियांवा थाने में पीड़ितों की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया की शनिवार शाम सफाई कर्मचारी मिथिलेश, अंजुम, रेशमा, शमशीर बानो सहित 11 सफाईकर्मी गांव पहुंचे थे. कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव की सफाई करने पहुंचे तो देव कुमार और उनके अन्य साथियों ने उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया. साथ ही मारपीट करने का प्रयास कर उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी.
दबंग ने फोटो खींचने से किया मना
पीड़ित महिला सफाई कर्मचारी ने जानकारी दी कि उन्हें काम करने के बाद फोटो खींच कर अधिकारियों को भेजनी पड़ती है. यही काम जब वे सफाई करने बाद कर रहे थे तो आरोपी गजराज ने उनका फोन छीन लिया और फोटो न खींचने की धमकियां दी. आरोप है कि इसके बाद उस दबंग ने सभी को वहां से भगा दिया और दोबारा गांव में न आने की धमकी दी. इसी के साथ जातिसूचक गालियां दिए जाने और मारपीट का प्रयास करने जैसे तमाम आरोप महिला सफाई कर्मचारियों ने लगाए हैं.
वहीं सफाई कर्मचारियों ने पूरे मामले से सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इनकी लिखित तहरीर पर हरियांवा थाने में मामला पंजीकृत कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है. पूरे मामले की जांच कर सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.