हरदोई: जिले में लॉकडाउन का अनुपालन कराने गए पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने और लॉकडाउन के उल्लंघन करने की सूचना पर पुलिसकर्मी एक दुकानदार के पास गए थे. जहां दुकानदार और उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और हाथापाई की.
इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लॉकडाउन तोड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दुकानदार और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया है. इस मामले में इलाकाई पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
हरियावां पुलिस को बाजार टोला में अतुल पांडे के घर के बाहर उनकी कपड़े की दुकान में भारी भीड़ लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार त्रिपाठी, सिपाही राकेश कुमार, अनुज कुमार और महिला सिपाही पूनम देवी के साथ अतुल पांडे की दुकान पर गए थे. पुलिस टीम के दुकान बंद करने को लेकर कहने पर अतुल पांडे आक्रोशित हो गया और उसने अपने भाई और पत्नी के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से अभद्रता की.
कस्बे में एक कपड़े की दुकान है, जिस पर भारी भीड़ होने की सूचना पर सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार त्रिपाठी पुलिसकर्मियों के साथ लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए गए थे. वहां पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर दिया गया है और उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-नागेश मिश्रा, सीओ हरियावां