ETV Bharat / state

हरदोई को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात, 100 छात्र पढ़ सकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई जिले को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है. उन्होंने सिद्धार्थनगर में जिन नौ मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली लोकार्पण किया, उसमें हरदोई का मेडिकल कॉलेज भी शामिल रहा. इस मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों के रहने और पढ़ने की व्यवस्था होगी.

हरदोई को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात.
हरदोई को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात.
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:05 PM IST

हरदोईः पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रदेश को नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी. इनमें से एक मेडिकल कॉलेज हरदोई का भी शामिल रहा. सिद्धार्थनगर से पीएम ने इसका वर्चुअली लोकार्पण किया. जिले में इस कार्यक्रम में भाग लेने प्रभारी मंत्री सतीश महाना व विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल पहुंचे.

इस मेडिकल कॉलेज में नवंबर से प्रवेश शुरू हो जाएंगे. बताया गया कि यह मेडिकल कॉलेज सीतापुर रोड स्थित टड़ियाँवा ब्लॉक के ग्राम गौराडांडा में बना है. हरदोई और आसपास की बड़ी आबादी को इस मेडिकल कॉलेज का लाभ मिलेगा. अब यहां के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ या फिर अन्य किसी शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा.

सिद्धार्थनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने हरदोई समेत नौ मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण किया.
सिद्धार्थनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने हरदोई समेत नौ मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण किया.

मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य वाणी गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में 100 छात्रों के रहने और पढ़ने की व्यवस्था है. हॉस्टल और मेस आदि सब उपलब्ध है. छात्रों को पढ़ाने के लिए 47 चिकित्सकों की नियुक्ति हो चुकी है. जिले में इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने दीप जलाकर किया.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने लॉन्च की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना, UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात

हरदोई को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात.

इस मौके पर मंत्री सतीश महाना ने कहा कि आजादी से 2017 तक प्रदेश में कुल 12 मेडिकल कॉलेज थे. अब नौ मेडिकल कॉलेज नए खुल गए हैं. इस लिहाज से इनकी संख्या बढ़कर 21 हो गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस मौके पर उन्होंने सपा में कई नेताओं को शामिल किए जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा जिन्हें खारिज कर देती है उन्हें सपा शामिल कर लेती है. अरविंद केजरीवाल के अयोध्या जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चलो जो अयोध्या पर आरोप-प्रत्यारोप करते थे अब उन लोगो को भी अयोध्या की याद तो आ रही है.

इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, सांसद जय प्रकाश, सांसद अशोक रावत, सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश व जिलाध्यक्ष भाजपा सौरभ मिश्रा आदि मौजूद थे.

हरदोईः पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रदेश को नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी. इनमें से एक मेडिकल कॉलेज हरदोई का भी शामिल रहा. सिद्धार्थनगर से पीएम ने इसका वर्चुअली लोकार्पण किया. जिले में इस कार्यक्रम में भाग लेने प्रभारी मंत्री सतीश महाना व विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल पहुंचे.

इस मेडिकल कॉलेज में नवंबर से प्रवेश शुरू हो जाएंगे. बताया गया कि यह मेडिकल कॉलेज सीतापुर रोड स्थित टड़ियाँवा ब्लॉक के ग्राम गौराडांडा में बना है. हरदोई और आसपास की बड़ी आबादी को इस मेडिकल कॉलेज का लाभ मिलेगा. अब यहां के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ या फिर अन्य किसी शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा.

सिद्धार्थनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने हरदोई समेत नौ मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण किया.
सिद्धार्थनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने हरदोई समेत नौ मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण किया.

मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य वाणी गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में 100 छात्रों के रहने और पढ़ने की व्यवस्था है. हॉस्टल और मेस आदि सब उपलब्ध है. छात्रों को पढ़ाने के लिए 47 चिकित्सकों की नियुक्ति हो चुकी है. जिले में इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने दीप जलाकर किया.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने लॉन्च की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना, UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात

हरदोई को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात.

इस मौके पर मंत्री सतीश महाना ने कहा कि आजादी से 2017 तक प्रदेश में कुल 12 मेडिकल कॉलेज थे. अब नौ मेडिकल कॉलेज नए खुल गए हैं. इस लिहाज से इनकी संख्या बढ़कर 21 हो गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस मौके पर उन्होंने सपा में कई नेताओं को शामिल किए जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा जिन्हें खारिज कर देती है उन्हें सपा शामिल कर लेती है. अरविंद केजरीवाल के अयोध्या जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चलो जो अयोध्या पर आरोप-प्रत्यारोप करते थे अब उन लोगो को भी अयोध्या की याद तो आ रही है.

इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, सांसद जय प्रकाश, सांसद अशोक रावत, सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश व जिलाध्यक्ष भाजपा सौरभ मिश्रा आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.