हरदोईः शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का मामला जिले की कोतवाली शाहाबाद इलाके का है. स्थानीय थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप था कि उसी के गांव के रहने वाले आजाद नाम के युवक ने 2 साल पहले बहला-फुसलाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. विगत 30 नवंबर को उसने शादी करने के लिए हरदोई कचहरी में वह कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंची, तो आजाद ने उससे शादी करने से मना कर दिया.
फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी
युवती के मुताबिक आजाद ने शादी करने से पहले धर्म परिवर्तन करने की बात कही और उसके साथ दिल्ली जाने को कहा. युवती ने आरोप लगाया था कि धर्म परिवर्तन करने से जब उसने मना कर दिया तो युवक उसे कचहरी में छोड़कर फरार हो गया. यही नहीं पीड़िता का आरोप था कि युवक उसको फोन पर धमकियां दे रहा है और दिल्ली ले जाकर उसको बेचना चाहता है. साथ ही उसकी फोटो वायरल करने की उसे धमकी दे रहा है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती के आरोप के बाद पुलिस ने स्थानीय कोतवाली में मामला दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद स्थानीय पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने युवक की खोजबीन की और उसे गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद इलाके की एक लड़की ने आरोप लगाया था कि उसी के गांव के रहने वाला आजाद नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और धर्मांतरण करने का भी आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की थी. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.