हरदोई: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को पुलिस लाइन में जिले के विभिन्न थानाध्यक्षों, विवेचकों और पेशी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन में पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम और अन्य पर चर्चा की गई.
- विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन में वक्ताओं ने कानून के विभिन्न पहलुओं और उनकी बारीकियों को पुलिसकर्मियों को बताया.
- प्राधिकरण की सचिव सबीहा खातून ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे पोक्सो एक्ट का पालन उसकी मूल भावना के अनुसार करें.
- कानून व्यवस्था बरकरार रहे और इन कानूनी धाराओं के बारे में पुलिसकर्मियों को सटीक जानकारी हासिल रहे.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: कार लदे कंटेनर में बिजली के झूलते तारों से लगी आग
आयोजन में विधिक प्राधिकरण के जिम्मेदारों के साथ ही पुलिस अमले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. किसी पुलिसकर्मी को कोई दिक्कत आ रही हो तो वह प्राधिकरण की सचिव सबीहा खातून से साझा कर सकता है. केसों पर करीब एक वर्ष तक सर्वे करने के बाद जो आंकड़े आये वो चौकाने वाले थे. पुलिसकर्मियों में सजगता लाने व पॉक्सो और गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित करने की रणनीति तैयार की गई.