हरदोई: रोजी-रोटी की तलाश में गैर प्रांतों में फंसे युवकों के पलायन का दौर जारी है. तेलंगाना राज्य में मजदूरी करने वाले मजदूर लोग पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े. करीब 12 दिनों तक पैदल चलने के बाद पलायन कर चुके लोग हरदोई पहुंचे. जनपद पहुंचे लोगों को विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
14 दिनों तक यह सभी यहीं पर रहेंगे और रोजाना इन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से जुड़े लक्षण न मिलने पर इन सभी को 14 दिनों के बाद इनके घर भेज दिया जाएगा.
दरअसल हरदोई जिले के विकासखंड बिलग्राम के खाले पुरवा के रहने वाले कमल किशोर, वीरेंद्र प्रताप, अरविंद कुमार, अमर सिंह, संजय, कुलदीप, संदीप, शुभम, विष्णु दयाल ,जितेंद्र और अंकित जो तेलंगाना राज्य में आइसक्रीम फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद काम न मिलने के चलते खाने के भी लाले थे. लिहाजा यह सभी लोग 12 दिनों की पैदल यात्रा के बाद अपने गांव खाले पुरवा पहुंचे. क्वारंटाइन सेंटर में इन लोगों ने खाने के इंतजाम को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं.