हरदोई: रविवार को कई कोटेदारों ने संगठन के बैनर तले जिला मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. कोटेदारों की सरकार से मांग है कि तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल हमें कमीशन मिले या मानदेय 30 हजार प्रति माह की जाए. इसी को लेकर कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र का ज्ञापन सिटी मैजिस्ट्रेट को सौंपा.
कोटेदारों ने किया प्रदर्शन
जिला मुख्यालय पर रविवार को कोटेदारों ने संगठन के बैनर तले अपना आक्रोश जताया और कलेक्ट्रेट का घेराव किया. सरकार पर आरोप लगाते हुए कोटेदारों ने कहा कि प्रति क्विंटल 70 पैसे कमीशन देने से हमारे ऊपर आर्थिक संकट विगत लंबे समय से मंडरा रहा है.
3 सौ रुपये प्रति क्विंटल मुनाफा करने की मांग
आर्थिक संकट से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार या तो 3 सौ रुपये प्रति क्विंटल का मुनाफा दे या 30 हजार प्रतिमाह का मानदेय हम कोटेदारों को दिया जाए. आदर्श कोटेदार उपभोगता वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कई कोटेदारों ने अपनी आवाज बुलंद की. संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार अवस्थी के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- हरदोईः सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित