ETV Bharat / state

रामसर साइट्स में शुमार सांडी पक्षी विहार, जानें रोचक तथ्य - wetlands in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित सांडी पक्षी विहार रामसर साइट्स की सूची में शामिल हो गया है. यहां हर साल सर्दियों में हजारों-लाखों की संख्या में प्रवासी पक्षी विहार करते हुए आते हैं. यही वजह है कि अब यह जिले के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार हो गया है. देखें रिपोर्ट...

सांडी पक्षी विहार
सांडी पक्षी विहार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:23 AM IST

हरदोई: जिले में मौजूद सांडी पक्षी विहार की स्थापना सन 1990 में हुई थी. हालांकि यहां मौजूद दहर झील करीब 50 वर्ष पुरानी है. इस पक्षी विहार का क्षेत्रफल 376 हेक्टेयर का है. यहां हर वर्ष ठंड के मौसम में हजारों की संख्या में विदेशी पक्षी मेहमान शिरकत करते हैं. भरतरी व विदेशी मिलाकर यहां आने वाले पक्षियों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है. इतना ही नहीं इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए यहां दूर से पर्यटकों का आना होता है. हजारों प्रजातियों के लाखों पक्षियों के नजारे को देख कर लोगों को जो सुकून के पल हासिल होते हैं, उसका अनुमान लगाना लगभग असंभव है.

सर्दियों में भारी संख्या में प्रवासी पक्षियों का होता है आगमन.

पक्षी विहार का महत्त्व

प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 150 किलोमीटर और हरदोई जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सांडी पक्षी विहार जिले का सबसे पुराना व आकर्षक पर्यटन स्थल है. यहां मौजूद झील को दहर झील के नाम से जाना जाता है. इसका क्षेत्रफल तकरीबन 376 हेक्टेयर है. वहीं इसके इर्द-गिर्द बने बंधे यानि कि ट्रैक की लंबाई करीब 7.68 किलोमीटर है. इस पक्षी विहार में हर वर्ष ठंड के मौसम में करीब 76 हजार माइग्रेटिंग पक्षी देखने को मिलते हैं. साइबेरिया, उत्तरी यूरोप, चाइना और मंगोलिया आदि देशों में अधिक ठंड के कारण बर्फ जम जाती है. तब यह विदेशी मेहमान यहां ठंड के मौसम में आते हैं और कुछ महीनों तक यहीं प्रवास करते हैं. वहीं भारत व अन्य देशों के पक्षियों को मिलाकर यहां लगभग 1 लाख से ऊपर की संख्या में हजारों प्रजातियों के पक्षियों का दुर्लभ नजारा लिया जा सकता है. इन पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

10 नए वेटलैंड में शामिल सांडी पक्षी विहार

1971 में रामसर में संयुक्त राष्ट्र और भारत के बीच हुए समझौते में वेटलैंड्स को संरक्षित करने पर जोर दिया गया था. इसके बाद रामसर में 27 वेटलैंड्स संरक्षित किये गए थे. हाल ही में सांडी पक्षी विहार को भी 10 अन्य वेटलैंड में शामिल किया गया. इसके बाद रामसर के तहत आने वाले वेटलैंड की संख्या 37 हो गयी है. सांडी के पक्षी विहार को मिली इस उपलब्धि के बाद अब जिले का यह पर्यटन स्थल विश्व पर्यटन के नक्शे पर दिखाई देने लगा है. इससे न सिर्फ यहां पर मौजूद झील को संरक्षण मिलेगा, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और पक्षियों की संख्या भी भविष्य में बढ़ने लगेगी.

अक्टूबर माह में ही आने लगते हैं साइबेरियन पक्षी

जिले के इस पक्षी विहार में सबसे पहले साइबेरिया से साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. अक्टूबर माह से ही यह पक्षी यहां आना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं सबसे पहले आने वाले ये पक्षी यहां सबसे अधिक मार्च माह तक प्रवास करते हैं. इसी के साथ अन्य पक्षी जैसे छोटी मुर्गावी, गिरिया, गर्मपाई, भुआर, छोटालालसर, डुबडुबी, स्नेक बर्ड, नरी बगुला, अनजान बगुला और जल कौआ आदि हजारों सुदूर देश के प्रवासी पक्षी यहां देखने को मिलते हैं.

हर वर्ष होता है वृहद सांडी पक्षी महोत्सव

जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस पर्यटन स्थल की शोभा को और अधिक बढ़ाने के लिए यहां पर एक पक्षी महोत्सव का आयोजन किया था. पिछले तीन वर्षों से आयोजित हो रहे इस महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग शिरकत करते है. लोग यहां पक्षी विहार की महत्ता और यहां आने वाले पक्षियों की जानकारी से रूबरू होते हैं. इतना ही नहीं यहां तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाया जाता है. इस महोत्सव के होने के बाद से पक्षी विहार का आकर्षण और अधिक बढ़ गया है.अब जिले के लोगों को हर वर्ष इस महोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है.

पक्षी विहार में आते समय इन बातों का रखें खास खयाल

सांडी पक्षी विहार में हजारों-लाखों पक्षी प्रवास करते हैं, इसलिए यहां के नियम कानून भी काफी सख्त हैं. यहां आने से पहले इन नियमों को पढ़ना व इनका पालन करना बेहद जरूरी है. अन्यथा जिम्मेदारों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई भी की जा सकती है. यहां पर भड़कीले कपड़े पहन कर आना वर्जित है. साथ ही किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लाना भी यहां मना है. किसी भी जीव व वनस्पति को क्षति पहुंचाने व फोन या टेपरिकॉर्डर आदि बजा कर शोर मचाने पर भी संबंधित के खिलाफ सीधे कार्रवाई का प्रावधान है. वहीं बिना आज्ञा के छाया चित्रण और वीडियो फिल्माने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. इकाई के साथ यहां धूम्रपान व नशा आदि करने पर भी पाबंदी है. इस प्रकार के तमाम नियम यहां बनाये गए हैं. इन नियमों की अवहेलना करने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 के तहत 3 से 7 साल की जेल और 2 हजार से 25 हजार तक का जुर्माना वसूला किया जा सकता है.

हरदोई: जिले में मौजूद सांडी पक्षी विहार की स्थापना सन 1990 में हुई थी. हालांकि यहां मौजूद दहर झील करीब 50 वर्ष पुरानी है. इस पक्षी विहार का क्षेत्रफल 376 हेक्टेयर का है. यहां हर वर्ष ठंड के मौसम में हजारों की संख्या में विदेशी पक्षी मेहमान शिरकत करते हैं. भरतरी व विदेशी मिलाकर यहां आने वाले पक्षियों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है. इतना ही नहीं इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए यहां दूर से पर्यटकों का आना होता है. हजारों प्रजातियों के लाखों पक्षियों के नजारे को देख कर लोगों को जो सुकून के पल हासिल होते हैं, उसका अनुमान लगाना लगभग असंभव है.

सर्दियों में भारी संख्या में प्रवासी पक्षियों का होता है आगमन.

पक्षी विहार का महत्त्व

प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 150 किलोमीटर और हरदोई जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सांडी पक्षी विहार जिले का सबसे पुराना व आकर्षक पर्यटन स्थल है. यहां मौजूद झील को दहर झील के नाम से जाना जाता है. इसका क्षेत्रफल तकरीबन 376 हेक्टेयर है. वहीं इसके इर्द-गिर्द बने बंधे यानि कि ट्रैक की लंबाई करीब 7.68 किलोमीटर है. इस पक्षी विहार में हर वर्ष ठंड के मौसम में करीब 76 हजार माइग्रेटिंग पक्षी देखने को मिलते हैं. साइबेरिया, उत्तरी यूरोप, चाइना और मंगोलिया आदि देशों में अधिक ठंड के कारण बर्फ जम जाती है. तब यह विदेशी मेहमान यहां ठंड के मौसम में आते हैं और कुछ महीनों तक यहीं प्रवास करते हैं. वहीं भारत व अन्य देशों के पक्षियों को मिलाकर यहां लगभग 1 लाख से ऊपर की संख्या में हजारों प्रजातियों के पक्षियों का दुर्लभ नजारा लिया जा सकता है. इन पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

10 नए वेटलैंड में शामिल सांडी पक्षी विहार

1971 में रामसर में संयुक्त राष्ट्र और भारत के बीच हुए समझौते में वेटलैंड्स को संरक्षित करने पर जोर दिया गया था. इसके बाद रामसर में 27 वेटलैंड्स संरक्षित किये गए थे. हाल ही में सांडी पक्षी विहार को भी 10 अन्य वेटलैंड में शामिल किया गया. इसके बाद रामसर के तहत आने वाले वेटलैंड की संख्या 37 हो गयी है. सांडी के पक्षी विहार को मिली इस उपलब्धि के बाद अब जिले का यह पर्यटन स्थल विश्व पर्यटन के नक्शे पर दिखाई देने लगा है. इससे न सिर्फ यहां पर मौजूद झील को संरक्षण मिलेगा, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और पक्षियों की संख्या भी भविष्य में बढ़ने लगेगी.

अक्टूबर माह में ही आने लगते हैं साइबेरियन पक्षी

जिले के इस पक्षी विहार में सबसे पहले साइबेरिया से साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. अक्टूबर माह से ही यह पक्षी यहां आना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं सबसे पहले आने वाले ये पक्षी यहां सबसे अधिक मार्च माह तक प्रवास करते हैं. इसी के साथ अन्य पक्षी जैसे छोटी मुर्गावी, गिरिया, गर्मपाई, भुआर, छोटालालसर, डुबडुबी, स्नेक बर्ड, नरी बगुला, अनजान बगुला और जल कौआ आदि हजारों सुदूर देश के प्रवासी पक्षी यहां देखने को मिलते हैं.

हर वर्ष होता है वृहद सांडी पक्षी महोत्सव

जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस पर्यटन स्थल की शोभा को और अधिक बढ़ाने के लिए यहां पर एक पक्षी महोत्सव का आयोजन किया था. पिछले तीन वर्षों से आयोजित हो रहे इस महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग शिरकत करते है. लोग यहां पक्षी विहार की महत्ता और यहां आने वाले पक्षियों की जानकारी से रूबरू होते हैं. इतना ही नहीं यहां तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाया जाता है. इस महोत्सव के होने के बाद से पक्षी विहार का आकर्षण और अधिक बढ़ गया है.अब जिले के लोगों को हर वर्ष इस महोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है.

पक्षी विहार में आते समय इन बातों का रखें खास खयाल

सांडी पक्षी विहार में हजारों-लाखों पक्षी प्रवास करते हैं, इसलिए यहां के नियम कानून भी काफी सख्त हैं. यहां आने से पहले इन नियमों को पढ़ना व इनका पालन करना बेहद जरूरी है. अन्यथा जिम्मेदारों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई भी की जा सकती है. यहां पर भड़कीले कपड़े पहन कर आना वर्जित है. साथ ही किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लाना भी यहां मना है. किसी भी जीव व वनस्पति को क्षति पहुंचाने व फोन या टेपरिकॉर्डर आदि बजा कर शोर मचाने पर भी संबंधित के खिलाफ सीधे कार्रवाई का प्रावधान है. वहीं बिना आज्ञा के छाया चित्रण और वीडियो फिल्माने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. इकाई के साथ यहां धूम्रपान व नशा आदि करने पर भी पाबंदी है. इस प्रकार के तमाम नियम यहां बनाये गए हैं. इन नियमों की अवहेलना करने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 के तहत 3 से 7 साल की जेल और 2 हजार से 25 हजार तक का जुर्माना वसूला किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.