हरदोई: जिले में सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत भवन शौचालय, स्नानघर, शयनकक्ष, रसोई के बारे में निर्देश जारी किए गए हैं. ताकि बालिकाओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा दी जा सके. साथ ही उन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. अगर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदर्श विद्यालय बनते हैं तो इसके लिए नोडल अधिकारी को सम्मानित भी किया जाएगा.
बालिकाओं को मिले बेहतर से बेहतर शिक्षा
- गरीब, निर्धन, अल्पसंख्यक और जिन बालिकाओं की पढ़ाई ही छूट गई है, उनके लिए खुला था कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय.
- बालिकाओं को आवासीय शिक्षा दिलाने के लिए जिले के सभी विकासखंड में एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थापना की है.
- हर साल हर स्कूल में 100 बालिकाओं को निशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती है ताकि वे समाज से अलग-थलग न हो जाएं.
- शासन ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए निर्देश जारी किए हैं.
- जिले के सभी 19 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में नए क्लासरूम, शौचालय, स्नानघर की व्यवस्था कराई जाएगी.
- जो कस्तूरबा आवासीय विद्यालय आदर्श विद्यालय बनेंगे उनके नोडल अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा.
शासन स्तर से आदेश मिलने के बाद जिले में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा और जिले में सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा. ताकि प्रत्येक वर्ष बालिकाओं को दी जाने वाली आवासीय निशुल्क शिक्षा के तहत उनको बेहतर से बेहतर शिक्षा दी जा सके और इसके लिए निदेशक स्तर से मॉनिटरिंग की जाएगी.
-हेमंत राव , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई