हरदोई: गुरुवार को जिलाधिकारी की ओर से आंगनवाड़ी भवनों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में संबंधित अवर अभियंता शामिल नहीं हुए. जिस पर डीएम की चारों अवर अभियंताओं खिलाफ कड़ी कार्रवाई देखने को मिली. अधिशासी अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने चारो अवर अभियंताओं के खिलाफ कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया.
- गुरुवार को आंगनबाड़ी भवनों की समीक्षा बैठक के लिए डीएम पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक बुलाई थी.
- बैठक में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सभी अवर अभियंताओं को बुलाया गया था.
- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता विवेक पांडेय, दीपक राजपूत, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव और मो. आसिफ बैठक में शामिल नहीं हुए.
- डीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को चारों अवर अभियंताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए.
- जिसके बाद अधिशासी अभियंता एके गुप्ता ने चारों अवर अभियंताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
- आरोप है कि आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण स्थल के विवाद को लेकर मामला नहीं सुलझाया गया था.
- जिसके कारण इन आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण नहीं शुरू हो पाया था.
इसे भी पढ़ें- सावधान डेंगू है खतरनाक...बचाव के लिए करें ये उपाय
निम्न धाराओं के तहत दर्ज हुई FIR
अवर अभियंताओं की इस लापरवाही को सरकारी कार्य में बाधा मानते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों अवर अभियंताओं के खिलाफ धारा 172, 174 ,177, 178, 188 और 166 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता ने चार जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर और डीएम की बैठक में न पहुंचना बताया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक