हरदोई : जिले में अमृत योजना के तहत करीब 50 करोड़ से अधिक की धनराशि को मुहैया कराया गया है. जिले में आने वाले 30 वर्षों तक इस योजना से लोग लाभान्वित होते रहेंगे.
तमाम ओवर हेड टैंक्स और नलकूपों का निर्माण करवाए जाने के साथ ही 150 किलोमीटर लंबी वाटर लाइन बिछाने का काम भी जल निगम हरदोई द्वारा किया जा रहा है. इसी के साथ हजारों निशुल्क कनेक्शन भी हरदोई निवासियों को जल निगम द्वारा दिए जाएंगे.
अमृत योजना क्या है
जिले में यूं तो तमाम ओवरहेड टैंक यानी कि बड़ी पानी की टंकियां मौजूद हैं. लेकिन जिले की आबादी को देखते हुए और बढ़ते जल संकट के मद्देनजर इतने टैंक्स भविष्य में पानी की पूर्ति नहीं कर पाएंगे.
अमृत योजना के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. इन बड़ी पानी की टंकियों की क्षमता क्रमशः 20, 16, 15 और 10 लाख लीटर तक की होगी. इसी के साथ 6 से 5 लाख लीटर की क्षमता वाले 2 भूमिगत जलाशयों का निर्माण भी कराया जाएगा.
इन अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किए जाने के साथ ही जिले में करीब 150 किलोमीटर लंबी वाटर लाइन डालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है.
अधिशाषी अभियंता जल निगम ने जानकारी दी कि 2020 तक पूरे काम को खत्म कर जिले को आगामी 30 वर्षों के लिए जल संकट से निजात दिलाने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट्स के लिए आई कुल धनराशि 55 करोड़ के आस पास है.