हरदोई: जिले में अमृत योजना के तहत हुए कार्यों से पूरे जिले की सड़कें खोदी गई थीं. इससे जनपदवासियों को तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था, लेकिन अब इस योजना के तहत होने वाले पाइपलाइन के कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है. जिम्मेदारों ने जानकारी दी कि पाइपलाइन पड़ने के बाद सड़क बनाने की जिम्मेदारी भी जल निगम की ही थी, जिसके तहत जिले में 110 किलोममेटर में से लगभग 90 किलोमीटर सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है. जिम्मेदारों ने दावा किया है कि वे निर्धारित समय से पूर्व मार्च महीने तक ही इस कार्य को समाप्त कर लेंगे, जिससे लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सकेगा.
30 वर्षों तक जल की किल्लत से बचाएगा यह काम
हरदोई जिले में भी अमृत योजना के तहत पूरे जिले में 150 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डाली गई थी. इसका उद्देश्य जिले को अगले 30 वर्षों तक जल उपलब्ध कराने का है. इतना ही नहीं अमृत योजना के तहत अन्य भी तमाम कार्य जैसे बड़ी पानी की टंकियां व नलकूपों का निर्माण कराया गया था. बढ़ती जल संकट की समस्याओं को देखते हुए ही पाइपलाइन कार्य के साथ ही अन्य कार्यों को कराया गया है.
निर्धारित समय से पूर्व पूरा होगा कार्य
जिले में कई इलाकों की सड़कें खुदी हुई हैं. इसके चलते लोगों को लंबे समय से आवागमन में तमाम समस्याएं हो रही थीं. साथ ही शुरुआती दौर में लोगों ने इस कार्य के होने में आपत्तियां भी जताई. हालांकि इस योजना के बारे में जानने के बाद लोगों ने धैर्य रखा और जिम्मेदारों का सहयोग भी किया.
मार्च तक पूरा होगा कार्य
उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद उनकी टेस्टिंग कार्य को लगभग 80 फीसदी पूरा कर लिया गया है. जिले में 150 किमी लाइन पड़नी थी, जिसके सापेक्ष 110 किमी लाइन को डाल दिया गया है. साथ ही ठेकेदारों को चेतावनी पत्र देते हुए 90 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत भी कराई जा चुकी है. जल्द ही शेष बची 20 किलमीटर लंबी सड़क चाहे वह डामर हों, सीसी या इंटरलॉकिंग हों उनका मरम्मत कार्य भी मार्च तक पूरा करने की तैयारी है.