ETV Bharat / state

हरदोई: 20 कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात 300 कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू

अनामिका शुक्ला फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद हरदोई के 20 कस्तूरबा स्कूलों में तैनात तीन सौ से अधिक स्टॉफ के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की जा रही है. अनामिका शुक्ला फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं और अन्य स्टॉफ के मूल शैक्षिक अभिलेखों की जांच के निर्देश दिए थे.

शैक्षिक अभिलेखों की जांच.
शैक्षिक अभिलेखों की जांच.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:29 PM IST

हरदोई: प्रदेश में अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों को लेकर हुए फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है. लिहाजा प्रदेश में शिक्षा विभाग के निर्देश पर अब कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के तमाम शैक्षिक प्रमाण पत्रों और आधार कार्ड का री-वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. जिले में 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हैं. यहां पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के अध्यापकों के साथ-साथ स्टॉफ के अन्य कर्मचारियों के शैक्षणिक अभिलेखों और आधार कार्ड का सत्यापन किया जाना है. इस दिशा में काम शुरू भी हो चुका है.

कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच.

जिले के 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में 300 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं. गुरुवार से जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में जांच कमेटी इन कर्मचारियों के अभिलेखों की जांच कर रही है. जिले के शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने अभिलेखों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंच रहे हैं.

अनामिका शुक्ला मामले में हुए फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के शैक्षणिक दस्तावेजों का री-वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया था. इसके तहत प्रदेश भर में शिक्षकों के तमाम शैक्षणिक प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का री-वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. जिसके तहत 2 दिन के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के सारे स्टॉफ को जांच कमेटी के सामने उपस्थित होना है. यही नहीं सभी को नियुक्ति के दौरान के मूल अभिलेख भी जांच के लिए जमा कराने हैं.

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में नियुक्ति के समय मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई जाती है. इसी क्रम में जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात 300 से अधिक स्टॉफ के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की जा रही है.
-हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई

हरदोई: प्रदेश में अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों को लेकर हुए फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है. लिहाजा प्रदेश में शिक्षा विभाग के निर्देश पर अब कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के तमाम शैक्षिक प्रमाण पत्रों और आधार कार्ड का री-वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. जिले में 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हैं. यहां पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के अध्यापकों के साथ-साथ स्टॉफ के अन्य कर्मचारियों के शैक्षणिक अभिलेखों और आधार कार्ड का सत्यापन किया जाना है. इस दिशा में काम शुरू भी हो चुका है.

कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच.

जिले के 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में 300 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं. गुरुवार से जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में जांच कमेटी इन कर्मचारियों के अभिलेखों की जांच कर रही है. जिले के शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने अभिलेखों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंच रहे हैं.

अनामिका शुक्ला मामले में हुए फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के शैक्षणिक दस्तावेजों का री-वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया था. इसके तहत प्रदेश भर में शिक्षकों के तमाम शैक्षणिक प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का री-वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. जिसके तहत 2 दिन के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के सारे स्टॉफ को जांच कमेटी के सामने उपस्थित होना है. यही नहीं सभी को नियुक्ति के दौरान के मूल अभिलेख भी जांच के लिए जमा कराने हैं.

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में नियुक्ति के समय मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई जाती है. इसी क्रम में जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात 300 से अधिक स्टॉफ के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की जा रही है.
-हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.