ETV Bharat / state

राजस्व टीम के साथ की अभद्रता, FIR दर्ज - हरदोई में बेनीगंज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में राजस्व टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. सोमवार को राजस्व अमीन एक गांव में बकाएदार के यहां राजस्व वसूली के लिए गए थे. आरोप है कि बकाएदारों और उसके परिवार की महिलाओं ने उनके साथ अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डाली.

हरदोई
हरदोई
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:48 PM IST

हरदोईः जिले में राजस्व टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. सोमवार को राजस्व अमीन एक गांव में बकाएदार के यहां राजस्व वसूली के लिए गए थे. आरोप है कि बकाएदारों और उसके परिवार की महिलाओं ने उनके साथ अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डाली. अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. राजस्व अमीन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है.

राजस्व टीम के साथ अभद्रता

ये है पूरा प्रकरण
मामला हरदोई जिले की कोतवाली बेनीगंज का है. सोमवार को तहसील सदर के राजस्व अमीन घुरईलाल, जलालपुर के करीमनगर स्थित मढिया मजरा में प्रेमगिरि के यहां राजस्व वसूली के लिए गए थे. प्रेमगिरि ने बैंक आफ इंडिया की शाखा शुक्लापुर में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था. किसान क्रेडिट कार्ड के 3 लाख 14 हजार 987 रुपये की बैंक ने आरसी जारी कर दी थी. वसूली के लिए टीम में संग्रह सेवक प्रदीप, पवन, मुकेश, नवीन आदि लोग शामिल थे. राजस्व अमीन के अनुसार बकाएदार प्रेम गिरि एवं इनके बेटे अमित व घर की महिलाओं ने उनसे और राजस्व टीम से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली. राजस्व टीम के साथ अभद्रता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. राजस्व अमीन ने इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली बेनीगंज में की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने सिपाही को जमकर पीटा

ये बोले पुलिस अधिकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि
कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के एक गांव में सदर तहसील के अमीन राजस्व टीम के साथ राजस्व वसूली के लिए गए थे. यहां बकाएदारों ने उनके साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

हरदोईः जिले में राजस्व टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. सोमवार को राजस्व अमीन एक गांव में बकाएदार के यहां राजस्व वसूली के लिए गए थे. आरोप है कि बकाएदारों और उसके परिवार की महिलाओं ने उनके साथ अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डाली. अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. राजस्व अमीन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है.

राजस्व टीम के साथ अभद्रता

ये है पूरा प्रकरण
मामला हरदोई जिले की कोतवाली बेनीगंज का है. सोमवार को तहसील सदर के राजस्व अमीन घुरईलाल, जलालपुर के करीमनगर स्थित मढिया मजरा में प्रेमगिरि के यहां राजस्व वसूली के लिए गए थे. प्रेमगिरि ने बैंक आफ इंडिया की शाखा शुक्लापुर में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था. किसान क्रेडिट कार्ड के 3 लाख 14 हजार 987 रुपये की बैंक ने आरसी जारी कर दी थी. वसूली के लिए टीम में संग्रह सेवक प्रदीप, पवन, मुकेश, नवीन आदि लोग शामिल थे. राजस्व अमीन के अनुसार बकाएदार प्रेम गिरि एवं इनके बेटे अमित व घर की महिलाओं ने उनसे और राजस्व टीम से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली. राजस्व टीम के साथ अभद्रता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. राजस्व अमीन ने इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली बेनीगंज में की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने सिपाही को जमकर पीटा

ये बोले पुलिस अधिकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि
कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के एक गांव में सदर तहसील के अमीन राजस्व टीम के साथ राजस्व वसूली के लिए गए थे. यहां बकाएदारों ने उनके साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.