हरदोई: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. आरोप है कि पति व्यापार करने के लिए दहेज में नकदी की मांग कर रहा था और अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. मामला जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके का है.
दौलतपुर के रहने वाले मुजम्मिल पर उनकी पत्नी रेशमा बानो ने तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक उसका निकाह 24 मई 2017 को मुजम्मिल के साथ हुआ था. बच्चे नहीं होने पर पति ने दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
पीड़िता ने बताया कि कोरोबार करने के लिए दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग की गई. दहेज की मांग नहीं पूरी होने पर ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और उसके साथ मारपीट की जाने लगी. पीड़िता के अनुसार, 9 जुलाई को उसके साथ मारपीट की गई और उसे तीन तलाक दे कर तीन दिनों तक बंधक बना के रखा गया. उसने बताया कि किसी तरह से वहां से छूटकर आने पर स्थानीय थाने में शिकायत की.
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति मुजम्मिल, दूसरी पत्नी रूबी, देवर बारिश और सास के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम और दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया एक महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति व्यापार करने के लिए दहेज में 2 लाख रुपयों की मांग कर रहा था और नहीं मिलने पर उसे तीन तलाक दे दिया है.
उन्होंने बताया मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम और दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.