हरदोई: जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया गया. इस दंगल प्रतियोगिता की शुरुआत आज से करीब 60 वर्ष पूर्व हुई थी. जिले में होने वाला ये दंगल देश भर में मशहूर है. बताया जाता है कि यहां दारा सिंह जैसे अन्य बड़े और नामी गिरामी पहलवानों ने भी शिरकत की है. इस दंगल का आयोजन जिले में लगने वाले ऐतिहासिक नुमाइश मेले में किया जाता है.
हरदोई का ऐतिहासिक दंगल
- जिले में तीन दिवसीय ऐतिहासिक दंगल की शुरुआत हो गई है.
- इस दंगल में प्रदेश के कई जिलों से नामी-गिरामी पहलवान शिरकत करते हैं.
- दंगल के संचालक ने बताया कि यहां दारा सिंह ने भी शिरकत की है.
- 60 वर्ष पुराना दंगल कौमी एकता की मिसाल कायम करता है.
यह दंगल 60 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है. पहले पिताजी संचालन करते थे. पिछले 23 साल से मैं इसका संचालन कर रहा हूं. इस दंगल में हर वर्ष पूरे देश के सभी प्रांतों से पहलवान शिरकत करते हैं.
कृष्ण अवतार दीक्षित, संचालक
इसे भी पढ़ें - बरसाना की लड्डू मार होली खेलेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम