हरदोई: जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य कल मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. जिले में तीन मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. इन मूल्यांकन केंद्रों पर सभी परीक्षकों की हेल्थ स्क्रीनिंग कराई गयी. सभी को मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मूल्यांकन कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया. हालांकि, इस दौरान बगैर मास्क लगाए ही कुछ परीक्षक दिखाई दिए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की.
![hardoi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-04-education-byte-vis-up10014_12052020133311_1205f_1589270591_209.jpg)
मूल्यांकन कार्य को लेकर इलाके में सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैं. साथ ही इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके चलते 100 मीटर के दायरे में आने के लिए लोगों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. मूल्यांकन कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और आरआर इंटर कॉलेज में 441263 कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और आरआर इंटर कॉलेज में हाई स्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा.
![hardoi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-04-education-byte-vis-up10014_12052020133311_1205f_1589270591_274.jpg)
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 144414, राजकीय इंटर कॉलेज में 165296, और आरआर इंटर कॉलेज में 134523 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा. जनपद में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 2400 परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए लगाया गया है. इस दौरान मूल्यांकन केंद्रों पर सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग कराई गयी. सभी को सैनिटाइज कराकर मूल्यांकन केंद्र के अंदर जाने दिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया.
![hardoi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-04-education-byte-vis-up10014_12052020133311_1205f_1589270591_339.jpg)
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
इस बारे में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए परीक्षक उत्तर पुस्तिका जांचने में जुटे हुए हैं. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर अंदर जाने की अनुमति दी गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं. कुछ परीक्षक मास्क नहीं लगाए थे, जिन्हें कड़ी चेतावनी जारी की गई है.
![hardoi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-04-education-byte-vis-up10014_12052020133311_1205f_1589270591_339.jpg)