हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र के गोपार गांव में गुरुवार सुबह घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. गनीमत रही कि पुलिस की सतर्कता से युवक की जान बचा ली गई. रास्ते से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घरेलू विवाद के चलते अतुल कुमार (25 वर्ष) गांव के बाहर एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच गांव के बाहर से निकल रहे स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल हरिशंकर शर्मा, आर डी रावत और कपिल यादव को ग्रामीणों मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक को फांसी के फंदे से बेहोशी की हालत में नीचे उतारा. कुछ देर तक युवक के सीने पर पंप किया गया जिसके बाद वह होश में आया.
पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गांव गोपार के एक युवक ने फांसी लगा ली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक की जान बचाई. पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर यह सराहनीय कार्य किया है. इसके लिए उनको सम्मानित किया जाएगा.