हरदोईः कोरोना जैसी महामारी में पुलिस जान लगाकर अपनी ड्यूटी को निभाने में जुटी हुई है. पुलिस की इस कर्तव्य परायणता को लेकर आम लोग पुलिस को सम्मान के नजरिए से देख रहे हैं, लेकिन सम्मान के अति उत्साह में हरदोई पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गई. कई जगह संकरी गलियों में पुलिस माला पहनते और भगवा गमछा ग्रहण करत दिखी और लोगों फूल भी बरसाए. इस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है.
पुलिस को सम्मान से बचने के निर्देश
सम्मान में अति उत्साह के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के शीर्ष अधिकारी हैरान रह गए. अधिकारियों ने तत्काल पुलिस के थानेदारों से लेकर सर्किल ऑफिसर को कोरोना के संक्रमण की जानकारी देते हुए सम्मान के अति उत्साह में अपना ज्ञान जागरूक रखने के निर्देश दिए और इस तरह के सम्मान की प्रवृत्ति से बचने की बात कही.
फूल बरसाने से भी संक्रमण का खतरा
एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रवृत्ति गलत है. सभी को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करें और कराएं. स्वागत के दौरान पुलिस वालों पर फूल बरसाए गए. इससे भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. सभी को निर्देशित किया गया है कि पूर्णतया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और सम्मान से बचे रहें.