हरदोई: जिले की सुरसा थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल हाल ही में हुई एक हत्या का खुलासा सुरसा पुलिस ने काफी कम समय में कर दिखाया है. पुलिस की इस कार्रवाई से खुश होकर जिले के एसपी ने सुरसा थाने की पुलिस को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है. साथ ही इस विवेचना को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए आगे भेजे जाने की बात भी एसपी ने कही है.
बता दें कि सुरसा थाना क्षेत्र के खजुरहरा गांव में बीती 20 अक्टूबर को रौशन नाम के एक युवक का शव खेत में पाया गया था. मृतक के भाई ने गांव के ही चार लोगों पर शक बयां करते हुए थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने गांव के अहिवरन, रामचंद्र, विपिन और छोटे के ऊपर मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन हरदोई पुलिस द्वारा की गई विवेचना में सारा मामला ही पलट गया और हकीकत कुछ और ही सामने आई.
पुलिस के मुताबिक उक्त मामला मृतक रौशन के रिश्तेदारों से ही जुड़ा हुआ निकला, जिसके हत्यारे उसके दूर के रिश्तेदार ही निकले. पुलिस ने विवेचना में पाया कि रौशन का अपनी बुआ की बेटी के साथ प्रेम संबंध था और वो उससे शादी करना चाहता था. दरअसल लड़की के साथ की जा रही बातचीत के दौरान रौशन को अभियुक्तों ने देख लिया. इसके बाद उन्होंने रौशन को बात करने से मना किया. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक रौशन अपनी बुआ की बेटी से शादी करना चाहता था. वहीं अंत में हत्यारोपियों ने ईंट और दराती से रौशन को मौत के घाट उतार दिया और शव को खेत मे फेंक दिया. पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्तों शीतला, माया प्रकाश और राम प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी अनुराग वत्स ने हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए सुरसा थाने की पुलिस को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है. साथ ही इस विवेचना को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए आगे भेजे जाने की बात भी कही है.