ETV Bharat / state

तीन कारें छोड़कर भागे संदिग्ध, हिरासत में लिए गए चार लोग - hardoi news

हरदोई जिले में पुलिस ने चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर तीन चार पहिया वाहनों को कब्जे में लिया है. बरामद गाड़ियों में एक गाड़ी से बैटरी के कुछ पार्ट्स बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह पार्ट्स बैटरियों के हैं, जो शायद चोरी करके ले जाए जा रहे थे.

hardoi news
पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 1:17 AM IST

हरदोई: कछौना थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में कार में कुछ लोगों के संदिग्ध होने की आशंका पर ग्रामीणों ने गाड़ी सवारों को दौड़ा लिया. ग्रामीणों की भीड़ देख कार सवार खेत पर ही गाड़ी छोड़कर भाग निकले. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच दो अन्य गाड़ियों से आए लोग भी मौके पर पहुंच गए और वह भी पुलिस और ग्रामीणों को देख भाग निकले. पुलिस ने तीनों गाड़ियों को कब्जे में लिया है और पीछा कर चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. बरामद गाड़ियों में एक गाड़ी से बैटरी के कुछ पार्ट्स बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह पार्ट्स बैटरियों के हैं, जो शायद चोरी करके ले जाए जा रहे थे.

हिरासत में लिए गए चार लोग
कोतवाली कछौना इलाके के दलेलनगर गांव में एक कार में कुछ लोग मौजूद थे, जिनमें आपस में कुछ कहासुनी और हाथापाई हो रही थी. ग्रामीणों ने इस घटना को देखा और गाड़ी की तरफ पहुंचे तो सभी लोग गाड़ी में बैठकर खेतों की ओर गाड़ी लेकर चले गए और गाड़ी छोड़कर भाग निकले. पूरा मामला संदिग्ध देखकर ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर कछौना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसी बीच दो अन्य गाड़ियों में भी कुछ लोग आए, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीणों को देखकर गाड़ी छोड़कर वह भी इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दौड़ा कर चार लोगों को पकड़ लिया. पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ियों को कब्जे में लिया है.

हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस हिरासत में लिए गए चारों लोगों से बैटरी चोर गैंग की आशंका के तहत उनसे पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

हरदोई: कछौना थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में कार में कुछ लोगों के संदिग्ध होने की आशंका पर ग्रामीणों ने गाड़ी सवारों को दौड़ा लिया. ग्रामीणों की भीड़ देख कार सवार खेत पर ही गाड़ी छोड़कर भाग निकले. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच दो अन्य गाड़ियों से आए लोग भी मौके पर पहुंच गए और वह भी पुलिस और ग्रामीणों को देख भाग निकले. पुलिस ने तीनों गाड़ियों को कब्जे में लिया है और पीछा कर चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. बरामद गाड़ियों में एक गाड़ी से बैटरी के कुछ पार्ट्स बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह पार्ट्स बैटरियों के हैं, जो शायद चोरी करके ले जाए जा रहे थे.

हिरासत में लिए गए चार लोग
कोतवाली कछौना इलाके के दलेलनगर गांव में एक कार में कुछ लोग मौजूद थे, जिनमें आपस में कुछ कहासुनी और हाथापाई हो रही थी. ग्रामीणों ने इस घटना को देखा और गाड़ी की तरफ पहुंचे तो सभी लोग गाड़ी में बैठकर खेतों की ओर गाड़ी लेकर चले गए और गाड़ी छोड़कर भाग निकले. पूरा मामला संदिग्ध देखकर ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर कछौना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसी बीच दो अन्य गाड़ियों में भी कुछ लोग आए, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीणों को देखकर गाड़ी छोड़कर वह भी इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दौड़ा कर चार लोगों को पकड़ लिया. पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ियों को कब्जे में लिया है.

हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस हिरासत में लिए गए चारों लोगों से बैटरी चोर गैंग की आशंका के तहत उनसे पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.