हरदोई: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. गुरुवार को पुलिस ने नौ साल से फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में हत्या, जानलेवा हमला और लूट जैसे एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इनामी बदमाश देशराज को घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत इसे गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक यह पिछले नौसाल से फरार चल रहा था इसके खिलाफ हत्या लूट और जानलेवा हमला सहित एक दर्जन से अधिक संगीन मामले हरदोई जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं
वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले में धर-पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. तो एडिशनल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दस हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा गया है. जिसके ऊपर जिले के कई थानों में मुकदमें दर्ज है उन्होंने कहा पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं.