हरदोई: जिले में जामुन के पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आज पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद
पकड़े गए आरोपी जयप्रकाश और इसके पिता, भाइयों ने जामुन के पेड़ की डाल काटने के विवाद में पिहानी कोतवाली इलाके के गांव सैदापुर में 40 वर्षीय मेघनाथ की हत्या कर दी. हत्यारोपी मृतक का पड़ोसी है. दोनों के बीच पेड़ काटने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दरअसल, आरोपी प्रेमराज खेतों की मेड़ पर खड़े जामुन के पेड़ पर अपना दावा कर रहा था, जबकि मृतक उसे अपना पेड़ बता रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और जिसमें प्रेमराज उसके बेटे जयप्रकाश, अशोक और वीरेंद्र ने मेघनाथ को गोली मार दी.
हत्यारोपी के पैर में लगी गोली
वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की छानबीन शुरू की, जिसमें नहर पटरी ऊपर छिपे लोगों ने पुलिस पर फायर करके भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर मुख्य आरोपी सहित उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी है, इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुबह पेड़ की डाल काटने को लेकर विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 7 टीमें बनाई गई थी. नहर पटरी पर कुछ लोगों के छिपे होने की जानकारी मिलीस जिसके बाद मुठभेड़ में जयप्रकाश नाम का युवक गोली लगने से घायल हुआ. मुख्य आरोपी प्रेमराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
अमित कुमार पुलिस अधीक्षक, हरदोई