ETV Bharat / state

कृषि बिल में संशोधन करने के लिए सरकार तैयार : बीजेपी सांसद

कृषि कानून के मुद्दे पर किसानों का आंदोलन दो महीने से चल रहा है और इसका कोई समाधान अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि सरकार बिल में संसोधन की बात कह रही है.

रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज का 40वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न.
रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज का 40वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न.
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:48 AM IST

हरदोई : जिले के रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज के 40वें वार्षिकोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने आए भाजपा के राज्यसभा सांसद अशोक बाजपाई ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने किसान बिल और दिल्ली में हिंसा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये हिंसा किसानों ने नहीं कि बल्कि उन्होंने कराई जिन्हें जनता ने राजनीति से निष्काषित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे ऐसे मास्टर माइंड हैं, जिनके पास दिमाग ही नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान, सरकार और पीएम मोदी से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. जैसे ही वह अपनी समस्या को सामने रखेंगे, उसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि बिल में संशोधन करने के लिए तैयार है.

रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज का 40वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न.

विलुप्त हो रही हैं सांस्कृतिक गतिविधियां
जिले के बहुचर्चित इंटर कॉलेज रफी अहमद किदवई में पिछले करीब 40 वर्षों से वार्षिकोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. जिसका आयोजन जिले के एक वरिष्ठ समाजसेवी अरुणेश वाजपेयी द्वारा कराया जाता है. इस आयोजन में भाजपा के राज्यसभा सांसद भी हर वर्ष शामिल होते हैं और इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हैं. इस वर्ष भी 40वें वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन भाजपा सांसद अशोक बाजपाई ने शिरकत कर आयोजन की सराहना की और यहां हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनमें पुरस्कार वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि आज के समय में इस प्रकार के आयोजन होना बहुत आवश्यक है, जिससे कि विलुप्त हो रही सांस्कृतिक गतिविधियों को बरकरार रखा जा सके.

हरदोई : जिले के रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज के 40वें वार्षिकोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने आए भाजपा के राज्यसभा सांसद अशोक बाजपाई ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने किसान बिल और दिल्ली में हिंसा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये हिंसा किसानों ने नहीं कि बल्कि उन्होंने कराई जिन्हें जनता ने राजनीति से निष्काषित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे ऐसे मास्टर माइंड हैं, जिनके पास दिमाग ही नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान, सरकार और पीएम मोदी से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. जैसे ही वह अपनी समस्या को सामने रखेंगे, उसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि बिल में संशोधन करने के लिए तैयार है.

रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज का 40वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न.

विलुप्त हो रही हैं सांस्कृतिक गतिविधियां
जिले के बहुचर्चित इंटर कॉलेज रफी अहमद किदवई में पिछले करीब 40 वर्षों से वार्षिकोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. जिसका आयोजन जिले के एक वरिष्ठ समाजसेवी अरुणेश वाजपेयी द्वारा कराया जाता है. इस आयोजन में भाजपा के राज्यसभा सांसद भी हर वर्ष शामिल होते हैं और इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हैं. इस वर्ष भी 40वें वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन भाजपा सांसद अशोक बाजपाई ने शिरकत कर आयोजन की सराहना की और यहां हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनमें पुरस्कार वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि आज के समय में इस प्रकार के आयोजन होना बहुत आवश्यक है, जिससे कि विलुप्त हो रही सांस्कृतिक गतिविधियों को बरकरार रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.