ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, कहा-ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग मर गए - MLA Shyam Prakash wrote a post on Facebook

हरदोई के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. विधायक का फेसबुक पर लिखा गया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.

भाजपा विधायक श्याम प्रकाश
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:26 PM IST

हरदोईः अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर गोपामऊ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. भाजपा विधायक ने ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई सरकारी दावे के लेकर तंज कसा है. विधायक द्वारा फेसबुक पर लिखी गई पोस्ट से भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है.

भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का फेसबुक पोस्ट.
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का फेसबुक पोस्ट.

भाजपा विधायक ने रविवार को फेसबुक पर लिखा है 'आप ने सच बोला है. मैं आप से सहमत हूं. ऑक्सीजन की कमे से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए. विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों लोगों का दर्द किसी को नहीं दिखता. भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं में इस बयान को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: भाजपा विधायक अपनी ही सरकार से परेशान, कहा- इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा

बता दें कि हाल ही में श्याम प्रकाश ने फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा, जितना इस समय देख और सुन रहा हूं. इससे पहले भी बीजेपी सांसद और विधायक के बीच हुई आपस में 'बूट स्ट्राइक' में दोनों पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई करने की मांग की थी. भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा था कि 'शरद त्रिपाठी जैसे गुंडे सांसद पर तत्काल मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जाए. साथ ही साथ उन्होंने सांसद को बीजेपी के लिए 'कलंक' लिखते हुए पोस्ट अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर डाली थी.'

सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कविता लिखकर चर्चा में आए गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिए थे.

हरदोईः अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर गोपामऊ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. भाजपा विधायक ने ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई सरकारी दावे के लेकर तंज कसा है. विधायक द्वारा फेसबुक पर लिखी गई पोस्ट से भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है.

भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का फेसबुक पोस्ट.
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का फेसबुक पोस्ट.

भाजपा विधायक ने रविवार को फेसबुक पर लिखा है 'आप ने सच बोला है. मैं आप से सहमत हूं. ऑक्सीजन की कमे से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए. विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों लोगों का दर्द किसी को नहीं दिखता. भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं में इस बयान को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: भाजपा विधायक अपनी ही सरकार से परेशान, कहा- इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा

बता दें कि हाल ही में श्याम प्रकाश ने फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा, जितना इस समय देख और सुन रहा हूं. इससे पहले भी बीजेपी सांसद और विधायक के बीच हुई आपस में 'बूट स्ट्राइक' में दोनों पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई करने की मांग की थी. भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा था कि 'शरद त्रिपाठी जैसे गुंडे सांसद पर तत्काल मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जाए. साथ ही साथ उन्होंने सांसद को बीजेपी के लिए 'कलंक' लिखते हुए पोस्ट अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर डाली थी.'

सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कविता लिखकर चर्चा में आए गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.