हरदोईः लॉकडाउन के दौरान हर कोई अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है. इसी क्रम में जिले की भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी लोगों व प्रशासन की मदद के लिए सामने आई हैं. दरअसल वह और उनकी टीम लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर रह कर ही मास्क बनाने का काम कर रही हैं.
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता ने एक सराहनीय पहल की है. दरअसल जिलाध्यक्ष व उनकी टीम घर में रहकर मास्क निर्माण का कार्य कर रही है. ये महिलाएं घरों में मौजूद संसाधनों से मास्क का निर्माण कर रही हैं, जिससे कि हर एक जरूरतमंद तक मास्क पहुंचाया जा सके. वहीं यह लोग अब तक करीब ढाई हजार मास्क वितरित कर चुकी हैं.
अलका गुप्ता ने बताया कि सरकार व शासन की सहायता करने व जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचाने के उद्देश्य से ही इस कार्य को किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जिले के हर एक जरूरतमंद तक मास्क नहीं पहुंच जाता, तब तक यह मास्क निर्माण का कार्य निरंतर जारी रहेगा.