हरदोई: जिले में पानी निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए नगर पालिका की ओर से 4 करोड़ रुपये की लागत से नालों का निर्माण कराया जा रहा है. नालों की खुदाई के बाद मलबे को वहीं पर छोड़ दिया गया है. इन दिनों बारिश के मौसम में मलबा सड़क पर फैल रहा है. जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मलबे से शहर में चोरों ओर गंदगी भी फैल रही है. गंदगी फैलने के कारण लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है.
नालों की खुदाई के बाद नहीं उठाया गया मलबा. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी की समस्या का समाधन करने के लिए नगर पालिका की ओर से 21 बड़े नालों का निर्माण कराया जा रहा है. नालों की खुदाई के बाद मलबा वहीं पर छोड़ दिया गया है. जिससे बारिश में मलबा बहकर सड़क पर आ रहा है. इस कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संचारी रोग के तहत जिले को 31 जुलाई तक स्वच्छ बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है. वहीं इस मलबे के कारण शहर में फैली गंदगी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में नगर पालिका ईओ का कहना है कि नालों की खुदाई का काम चल रहा है. मिट्टी सड़क पर पड़ी है और इसे जल्द ही हटाया जाएगा. एडीएम संजय कुंअर सिंह ने बताया कि जिले में ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए नालों का निर्माण कराया जा रहा है. मलबा सुखने के बाद हटाया जाएगा.स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय से मलबे को हटाया गया होता, तो मौजूदा समय में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और शहर में गंदगी भी नहीं फैलती.