हरदोई: जिले में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के लिए जा रहे वाहन का वैध पास होने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने चालान कर दिया. जिसके बाद इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने शासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में एक दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया.
इन सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए लगाई गई थी. लेकिन आवश्यक सेवा वाहन का वैध पास होने के बावजूद उसका चालान कर दिया गया. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली शाहाबाद में तैनात एक दारोगा समेत तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया.
दरअसल हरदोई-शाहजहांपुर बॉर्डर पर लॉक डाउन का नियमानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए बैरियर पर उप निरीक्षक अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल मोहन सिंह, जितेंद्र कुमार और सूरज की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान बरेली की ओर से आ रही डीसीएम यूपी 25 सीटी 3708 को बैरियर पर रोका गया. ड्राइवर के पास आवश्यक सेवा आपूर्ति वाहन का वैध पास होने के बाद भी पुलिसकर्मी उसे शाहाबाद कोतवाली लेकर आये और फिर उसका चालान कर दिया.
इस मामले की शिकायत जब पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तक पहुंची तो उन्होंने इसे शासन के द्वारा तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन मानते हुए आरोपी दारोगा समेत तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया.