हरदोईः जिले में चांदी के गहनों के बंटवारे को लेकर हुई मारपीट के दौरान किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल वृद्ध मां के गहनों के बंटवारे को लेकर एक बेटे के परिवार ने दूसरे बेटे के परिवार पर हमला कर दिया था. जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे. घायलों में एक किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या के इस मामले में दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडा बरामद कर लिया है.
जिले के कासिमपुर थाना पुलिस ने जरहा गांव के रहने वाले सुशील, आकाश, शांति और कमलावती को मन्नू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल मंगलवार को खुशी देवी के चांदी के गहने के बंटवारे को लेकर उनके बेटे नन्हे लाल और सुशील के बीच कहासुनी हुई. फिर सुशील पक्ष ने नन्हे लाल और उनके परिवार पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर नन्हे लाल उनकी पत्नी राजरानी बेटी मन्नू और तनु को घायल कर दिया.
सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र ले जाया गया. जहां मन्नू की उपचार के दौरान मौत हो गई. मन्नू की मौत के बाद आनन-फानन पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सुशील और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि कासिमपुर थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के चांदी के गहनों को लेकर उनके बेटों में विवाद हुआ था. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला करके मारपीट कर सभी को घायल कर दिया था. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई थी. इस मामले में चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है.