हरदोई: 700 साल पुराने बरगद के पेड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी. इससे स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके हैं.
वहीं आस्था का केंद्र और बरगद के पेड़ में भड़की आग पूरे गांव में न फैल जाए इसके लिए दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं लेकिन ग्रामीण पेड़ को काटने से मना कर रहे हैं. इससे अभी भी आग शांत नहीं हो सकी है.
- 700 साल पुराने बरगद के पेड़ में आग लगने का मामला हरदोई जिले के थाना अतरौली के सैयांपुर गांव का है.
- शनिवार शाम बरगद के पुराने पेड़ में अचानक आग लगने से धीरे-धीरे धुआं उठने लगा.
- तेज हवाओं के चलते आग भड़क गई जिसे लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके .
- इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना दमकल कर्मी और पुलिस को दी मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
- पिछले 20 घंटे से दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं और करीब 25 गाड़ी पानी फायर ब्रिगेड के द्वारा डाला जा चुका है लेकिन तेज हवाओं के चलते आग बुझाई नहीं जा सकी है.