हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर सरकार भले ही लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हो. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गरीबों के हक पर डाका डालने में जुटे हैं. जिले में राशन विक्रेता ने कुछ कार्ड धारकों को ही राशन वितरित किया, जबकि अधिकतर कार्ड धारकों का राशन डकार लिया. इस मामले में सभासद की शिकायत पर जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने दोषी पाए जाने के बाद कोटेदार के खिलाफ राशन की कालाबाजारी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी कोटेदार के खिलाफ राशन की कालाबाजारी करने का मामला दर्ज कर लिया है.
मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. कासूपेट मोहल्ले के सभासद शब्बू खां ने कोटेदार सुदामा देवी पर राशन वितरित न करने का आरोप लगाया था. इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी. पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार ने मामले की जांच की तो पता चला कि सरकारी राशन की दुकान में 411 कार्ड धारक संबंध है, जबकि इसके सापेक्ष 116 कार्ड धारकों को ही राशन वितरित किया गया है. कोटेदार के द्वारा 295 कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया गया है .इनमें से कई लोग ऐसे पाए गए जिनका अंगूठा निशान प्रमाणित होने के बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक आदेश पर पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली बिलग्राम में कोटेदार सुदामा देवी के खिलाफ राशन की कालाबाजारी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर पर आरोपी कोटेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने कहा रि पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार ने कस्बा बिलग्राम में सरकारी गल्ले की दुकान के कोटेदार के खिलाफ सरकारी राशन की कालाबाजारी की तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर आरोपी कोटेदार के खिलाफ राशन की कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।