हरदोई: तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी छिपाने के आरोप में जिले के तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल बिजनौर में पाया गया एक कोरोना संक्रमित मरीज हरदोई जिले के पिहानी कस्बे में आई हुई एक जमात में शरीक हुआ था. इस व्यक्ति के जमात आने की जानकारी पुलिस और प्रशासन से छिपाई गई थी.
बीते दिनों जिले के पिहानी कस्बे में आई हुई जमात की जानकारी छिपाने पर कस्बे के रहने वाले लतीफ, डॉ. अनवर और मोहम्मद सलीम के खिलाफ लॉक डाउन तोड़ने, सूचना छिपाने और जानबूझकर संक्रमण फैलाने का मामला कोतवाली पिहानी में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कस्बे को सील कर दिया है. साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरे कस्बे की निगरानी की जा रही है.
दरअसल बिजनौर का रहने वाला एक जमाती हरदोई जिले में पिहानी कस्बे में हुई जमात में शरीक होने आया था. वह 15 मार्च से 28 मार्च तक वह पिहानी कस्बे की कई मस्जिदों में रुका था. जो अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बिजनौर से आई रिपोर्ट के बाद हरदोई जिला प्रशासन हरकत में आया और पुलिस प्रशासन ने पूरे कस्बे को सील कर दिया है. साथ ही सभी मस्जिदों को सैनिटाइज भी कराया गया है
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि हरदोई जिले में जमातियों से जुड़ी जानकारी छिपाने पर पिहानी कस्बे के रहने वाले 3 लोगों के खिलाफ कोतवाली पिहानी में मामला दर्ज किया गया है. इन्होंने जमात के आने की जानकारी छिपाई थी. जिसके चलते लॉक डाउन तोड़ने, जमातियों से जुड़ी जानकारी छिपाने और जानबूझकर संक्रमण फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.