हरदोई: जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां तक चल गईं और कई लोग घायल भी हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
जिले के थाना पिहानी में तैनात सिपाही ने अतरौली थाना इलाके में आरा मशीन लगा रखी थी, जिसे लेकर लोगों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में सिपाही ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
जिले में अतरौली थाना इलाके के नारिया खेड़ा गांव में जमकर विवाद हो गया. इस विवाद में मारपीट के साथ गोलियां भी चलीं. इस घटना में पप्पू, भैयालाल और संतोष नामक युवक घायल हो गया है. दूसरे पक्ष सेपिहानी थाना इलाके में तैनात सिपाही राजकुमार को काफी चोटें लगी हैं. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पप्पू की हालात गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
जमीन विवाद का मामला
कुछ समय पहले सिपाही राजकुमार अतरौली थाने में तैनात था, उस दौरान उसने नारिया खेड़ा गांव में एक आरा मशीन लगवाई थी. उस मशीन को उसका बेटा संचालित कर रहा था. आरा मशीन संचालित होने वाली जमीन को लेकर पप्पू का विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर बात मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई.
इस मामले में सिपाही ने फायरिंग कर दी, जिससे पप्पू को गोली लगने से घायल हो गया. इस मामले में किसान यूनियन ने थाने का घेराव कर दिया था. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों से तहरीर लेकर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- आज हरदोई पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
अतरौली थाना इलाके में दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस मामले में चार लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इनमें से एक सिपाही है, उस पर गोली मारने का आरोप है. मामला दर्ज कर मामले की जांच -पड़ताल की जाएगी और जांच में जो तथ्य सही पाया जाएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक