ETV Bharat / state

हरदोई: 72 फीसदी लक्ष्य पूरा, फिर भी किसानों का बकाया अधूरा - हरदोई में गेंहू का पैसा सही समय पर नहीं मिलने से किसान परेशान

जिले में सरकारी गेहूं की खरीद में तमाम अनियमित्ताएं हो रही हैं. किसानों को गेहूं का पैसा सही समय पर नहीं मिल पा रहा है, इस वजह से किसान परेशान हैं.

गेहूं की खरीद में हो रही अनियमित्ताएं.
author img

By

Published : May 31, 2019, 9:49 AM IST

हरदोई: इस बार जिले में सरकारी गेहूं की खरीद में तमाम अनियमित्ताएं देखने को मिल रही हैं, जिसमें स्टोरेज की समस्या से लेकर उठान और माल उतारने की समस्याएं शामिल हैं, लेकिन सबसे अहम समस्या किसानों का बकाया पैसा न दिए जाने की है. इस वजह से किसानों को उनके गेहूं का पैसा सही समय पर नहीं मिल पाने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अधिकतर किसान बिचौलियों को औने-पौने दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर हैं.

गेहूं की खरीद में हो रही अनियमितताएं.

गेहूं की खरीद में हो रही अनियमित्ताएं

  • इस बार सरकारी गेहूं खरीद का लक्ष्य 1 लाख 43 हज़ार मैट्रिक टन से अधिक का है.
  • अभी तक 1 लाख 11 हज़ार के आसपास तक की खरीद की जा चुकी है.
  • गेहूं के स्टोरेज से लेकर उठान और माल उतारने की समस्याएं हैं.
  • किसानों को उनके गेहूं का पैसा सही समय पर नहीं मिल पाने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • इस वजह से अधिकतर किसान बिचौलियों को औने-पौने दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर हैं.
  • पूर्व में जिला प्रशासन ने 72 घंटों में भुगतान कराए जाने का दावा पेश किया था जो कि पूरी तरह से फेल हो गया है.
  • अभी तक 6 एजेंसियों पर किसानों का करीब 878 लाख के आस-पास का बकाया है.

72 घंटों में किसानों का बकाया दे दिया जाएगा. स्टोरेज की समस्या को भी जल्द दूर कर दिया जाएगा. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसानों का गेहूं सरकारी क्रय केन्द्रों पर खरीद लिया जाए.

-संजय कुमार सिंह, एडीएम, हरदोई

हरदोई: इस बार जिले में सरकारी गेहूं की खरीद में तमाम अनियमित्ताएं देखने को मिल रही हैं, जिसमें स्टोरेज की समस्या से लेकर उठान और माल उतारने की समस्याएं शामिल हैं, लेकिन सबसे अहम समस्या किसानों का बकाया पैसा न दिए जाने की है. इस वजह से किसानों को उनके गेहूं का पैसा सही समय पर नहीं मिल पाने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अधिकतर किसान बिचौलियों को औने-पौने दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर हैं.

गेहूं की खरीद में हो रही अनियमितताएं.

गेहूं की खरीद में हो रही अनियमित्ताएं

  • इस बार सरकारी गेहूं खरीद का लक्ष्य 1 लाख 43 हज़ार मैट्रिक टन से अधिक का है.
  • अभी तक 1 लाख 11 हज़ार के आसपास तक की खरीद की जा चुकी है.
  • गेहूं के स्टोरेज से लेकर उठान और माल उतारने की समस्याएं हैं.
  • किसानों को उनके गेहूं का पैसा सही समय पर नहीं मिल पाने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • इस वजह से अधिकतर किसान बिचौलियों को औने-पौने दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर हैं.
  • पूर्व में जिला प्रशासन ने 72 घंटों में भुगतान कराए जाने का दावा पेश किया था जो कि पूरी तरह से फेल हो गया है.
  • अभी तक 6 एजेंसियों पर किसानों का करीब 878 लाख के आस-पास का बकाया है.

72 घंटों में किसानों का बकाया दे दिया जाएगा. स्टोरेज की समस्या को भी जल्द दूर कर दिया जाएगा. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसानों का गेहूं सरकारी क्रय केन्द्रों पर खरीद लिया जाए.

-संजय कुमार सिंह, एडीएम, हरदोई

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में इस बार सरकारी गेहूं खरीद के आंड़ें तमाम समस्याएं व खरीद में अनिमियत्ताएँ देखने को मिल रही हैं।चाहे स्टोरेज की कमी हो या उत्तर व उठान की समस्या इस सब के बीच किसान ही पिसता है।वहीं जब किसानों का पैसा उन्हें न मिले तो ये जख्म पर नमक छिड़कने वाली बात हो जाती है।पूरे साल खून पसीना बहा कर किसान जिस फसल को बोता है उस फसल का वाजिद मूल्य समय से प्राप्त हो जाने की आशा भी रखता है।लेकिन हरदोई में आलम कुछ और है यहां जिला प्रशासन किसानों को 72 घण्टे की घुट्टी पिलाई जा रही है।हालही में जिला प्रशासन ने किसानों के बकाए को 72 घण्टे में दिए जाने का दावा पेश किया था।तो आज के दिन बीत जाने के बाद फिर से 72 घण्टे में किसानों का बकाया 72 घण्टों में दिए जाने का एक नया दावा किया है।ऐसे में किसान अधिकारियों व प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में इस बार सरकारी गेहूं खरीद का लक्ष्य 1लाख 43 हज़ार मैट्रिक टन से अधिक का है।जो कि पूर्व से अधिक है, क्योंकि पूर्व में लक्ष्य से अधिक खरीद की गई थी। जिसके चलते इस लक्ष्य को उस हुई खरीद के मुताबिक बढ़ा कर रखा गया।वहीं लक्ष्य को 72 फीसदी के आस पास पूरा भी कर लिया गया है।अभी तक 1 लाख 11 हज़ार के आस पास खरीद की जा चुकी है।लेकिन इस वर्ष खरीद के आंड़ें तमाम समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं।जिसमे स्टोरेज की समस्या से लेकर उठान व माल उतारने की समस्याएं शामिल हैं।लेकिन सबसे अहम समस्या किसानों का बकाया पैसा न दिए जाने की है।जिससे कि किसानों को उनके गेहूं का पैसा सही समय पर नहीं मिल पाने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में अधिकतर किसान बिचौलियों को औने पौने दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर है।पूर्व में जिला प्रशासन ने 72 घंटो में भुगतान कराये जाने का दावा पेश किया था जो कि पूरी तरह से फेल हो गया है।आज एक बार फिर से 72 घण्टों की घुट्टी जिम्मेदारों ने पिला दी है और बकाए का भुगतान किए जाने का दावा पेश किया है।इस दौरान 6 एजेंसियों पर किसानों का करीब 878 लाख के आस पास का बकाया है।पीसीएफ पर किसानों का करीब 111.78 लाख, यूपीपीसीयू पर करीब 711.86 लाख, एसएफसी पर करीब 40.79 लाख, कर्मचारी कल्याण निगम पर करीब 5.33 लाख और नैफेड पर करीब 23.63 लाख का भुगतान बकाया है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--इस मामले की विधिवत जानकारी से एडीएम संजय सिंह ने अवगत कराया। कहा कि 72 घंटों में किसानों का बकाया दे दिया जाएगा।वहीं स्टोरेज की समस्या को भी दूर किये जाने की बात उन्होंने कही।हालांकि एक बार फिर से 72 घंटे का दावा कितना सफल रहेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।फिलहाल इन खोखले दावों की मार किसान जरूर झेल रहा है।

बाईट--संजय कुमार सिंह--एडीएम हरदोई

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.