हरदोई: जिले के बावन ब्लॉक में मौजूद बाबा आदिनाथ मंदिर के शिवलिंग का इतिहास और महत्व बेहद चौंकाने वाला है. इस शिवलिंग की उत्पत्ति कब और कैसे हुई इसका पता आज तक नहीं चल पाया है.
इसके महत्व की बात करें तो आज भी जब इलाके में सूखा पड़ता है तो यहां रुद्राभिषेक करने के 24 घंटे के अंदर ही बारिश होती है. इतना ही नहीं मंदिर प्रांगण में बने अष्टकोणीय कुएं में कभी पानी नहीं भरता है. 17 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. सावन के महीने में इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है. भगवान इंद्र ने भी इस मंदिर प्रांगण में मौजूद इंद्र कुटी में रहकर भगवान शिव की पूजा की थी.
इतना ही नहीं औरंगजेब द्वारा इसे खंडित करने की कोशिश करने पर इसमें से मधुमक्खियां भी निकली थीं, जिनके चिन्ह आज भी इस शिवलिंग पर मौजूद हैं. जिले के ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग यहां भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं.