हरदोईः जिले में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें प्रेमिका की फोटो फेसबुक पर अपलोड करने से गुस्साए प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की हत्या कर दी थी. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमिका के पिता और भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस का कहना है कि युवक का कस्बे की एक लड़की से प्रेम संबंध था.
- घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रेमिका की फोटो फेसबुक पर लगाने से प्रेमिका के घरवाले नाराज थे.
- प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बहाने से बुलाया और हत्या करके उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए रेल की पटरी पर फेंक दिया था.
- मृतक के घरवालों ने शव मिलते ही लड़की के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.
- पुलिस ने प्रेमिका के पिता, चाचा और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक भाई अभी फरार है.
इस हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अभियुक्त अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक