हरदोई: जिले में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर आबकारी निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते दिनों पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक शराब ठेके के पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी व अवैध शराब बरामद की थी. इस मामले में आबकारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया था. जांच के दौरान पता चला कि आबकारी निरीक्षक भी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त था. पुलिस ने आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
जानें पूरा मामला
बीते 4 अप्रैल की रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने थाना सांडी इलाके के सांडी तिराहे के पास शराब ठेके के पीछे दुकान में छापा मारा था. पुलिस ने यहां से स्थानीय थाना इलाके के औरामऊ गांव के रहने वाले रामकिशोर को गिरफ्तार किया था. मौके पर भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब के साथ ही 2 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट भी मिली थी. यहां पर अपमिश्रित शराब ठेके पर बेचने के लिए बनाई जा रही थी.
आरोपी को बचाने की कोशिश
आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. आबकारी अधिकारी और इलाकाई पुलिस की जांच में पता चला कि आबकारी निरीक्षक को अपमिश्रित शराब बनाने की पहले से ही जानकारी थी. इसके चलते मुख्य अभियुक्त अजय कुमार शुक्ला और शराब की दुकान के सेल्समैन को इनके द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा था. इसके चलते दोनों का नाम मुकदमे में नहीं लिखवाया गया था. जांच में दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
4 अप्रैल को सांडी थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अपमिश्रित शराब बरामद की गई थी. इस मामले में आबकारी निरीक्षक ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान पता चला कि अपमिश्रित शराब बनाने और बेचने को लेकर आबकारी निरीक्षक को पूरी जानकारी थी. आबकारी निरीक्षक मुख्य अभियुक्त अजय कुमार शुक्ला और सुशील को बचा रहे थे. अपमिश्रित शराब बनाने और बेचने के मामले में संलिप्तता पाए जाने के बाद आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई