हरदोई: जिले में दीवाली के त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अपनी कमर कस ली है. विगत एक हफ्ते से जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को आबकारी विभाग ने जिले के कछौना थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान के तहत दर्जनों लीटर कच्ची शराब बरामद कर सैकड़ों किलोग्राम लहन नष्ट की.
- डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर दीपावली त्योहार के मद्देनजर जिले में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
- यह अभियान जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में चलाया जा रहा है.
- सोमवार को अभियान के तहत थाना कछौना के ग्राम भीरी तथा बहदिन में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी.
- दबिश के दौरान टीम ने लगभग 70 लीटर कच्ची शराब और 500 किलोग्राम लहन बरामद की.
- शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
- मामले में 3 आरोपियों विनोद कुमार, अरविंद और रवि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए.
- तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढें- शर्मनाक! दिल्ली आए अमेरिकी को घुमा दिया आगरा, टैक्सी से कूदकर बचानी पड़ी जान