हरदोई : पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल ने बुधवार को बीजेपी की नुक्कड़ सभा में हिस्सा लिया. उन्होंने पार्टी के लिए समर्थन जुटाया. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विपक्षी दलों को हराकर उनकी गलतफहमी दूर कर देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी की जनता जिसे चाहती है वही देश का प्रधानमंत्री बनता है.
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि यह चुनाव सिर्फ नरेंद्र मोदी और उनकी प्रतिष्ठा का नहीं है, बल्कि इस चुनाव में नौजवानों और हरदोई की जनता की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. गठबंधन पर निशाना साधते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नेता आज प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री बनेंगे. विपक्ष अपने प्रधानमंत्री का नाम भी बता दे. आखिर उनकी ओर से देश का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा.