हरदोई: सरकार के सख्त कानून के बावजूद भी छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदातों का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला जिले में फिर से देखने को मिला है. जहां घर के बाहर खेल रही एक आठ साल की मासूम बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने हैवानियत को अंजाम दिया.
पड़ोसी युवक का घिनौना काम
जानकारी के अनुसार हवस की आग में अंधे युवक ने, घर के बाहर खेल रही बच्ची को गोद में उठाकर सड़क किनारे गड्ढे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद खून से लथपथ हालत में मासूम बच्ची को छोड़कर फरार हो गया.
बच्ची की हालत देख दंग रह गए लोग
घटना की जानकारी तब हुई जब बच्ची की खोजबिन शुरु हुई. काफी खोजबिन के बाद जब बड़ी बहन ने छोटी बहन को गढ्ढे में पड़ा देखा, तो घर वालों को सूचना दी. मासूम बच्ची को इस हालत में देखकर सबके होश उड़ गए. मामले में आरोपी का पता चलने के बाद परिवार के लोग मासूम बच्ची को लेकर आरोपी घर पहुंचे, तो आरोपी के परिवार वाले पीड़ित परिवार के साथ ही गाली गलौज करने लगे, जिसके बाद पीड़ित परिवार लहूलुहान मासूम को लेकर पुलिस थाने पहुंचा.
पुलिस ने किया हवसी भेड़िए को गिरफ्तार
पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक अच्छू के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया. साथ ही पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कराने के लिए महिला जिला चिकित्सालय भेजा. दूसरी तरफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी 20 वर्षीय युवक अच्छू को गिरफ्तार कर लिया, और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
8 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.
त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई