हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र के काईमऊ गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. यहां बुजुर्ग दंपति की गला काटकर हत्या कर दी गई है. मृतक संतराम रिटायर्ड होमगार्ड थे और पत्नी कैलाशा के साथ घर में अकेले रहते थे. सभी बच्चे बाहर नौकरी करते हैं. बुधवार की सुबह घर में बुजुर्ग दंपति के खून से लथपथ शव मिले हैं. मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौरतलब है कि दोहरे हत्याकांड का यह मामला बघौली थाना क्षेत्र के काईमऊ गांव का है. यहां रिटायर्ड होमगार्ड संतराम(60) और उनकी पत्नी कैलाशा(55) घर में अकेले रहते थे. उनके बच्चे दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं. बुधवार को बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सुबह संतराम के भाई सियाराम घर का दरवाजा बंद होने पर किसी तरह दरवाजा खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान उन्होंने रक्तरंजित अवस्था में दोनों का शव पड़ा देखा. खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकजुट हो गई. वहीं दोहरे हत्याकांड की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.
मामले की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. फॉरेंसिक टीम वारदात के साक्ष्य जुटाने में लग गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है. हत्याकांड के खुलासे के लिए आईजी लक्ष्मी सिंह ने 3 टीमों का गठन किया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि हत्याकांड के पीछे किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि वारदात के खुलासे के निर्देश दिए गए हैं और 3 टीमें गठित की गई हैं. एडिशनल एसपी गांव में ही कैंप करेंगे. घर में मौजूद धारदार हथियार से हत्या की गई है. मृतक के भाई सियाराम ने बताया कि रिटायर्ड होमगार्ड संतराम और उनकी पत्नी घर में अकेले रहते थे. उनका बेटा विमल और कमल दिल्ली में रहकर काम करते हैं. उनकी किसी से रंजिश भी नहीं थी.
यह भी पढ़ें- महिला की हत्या कर दो बच्चों को कर दिया अनाथ, पति की पहले ही हो चुकी थी मौत