हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन होने के बाद जनपद में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति एवं मांग को संतुलित रखने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम का गठन किया है. इसमें जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और उनकी जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की गई हैं.
यह अधिकारी मांग एवं आपूर्ति पर पूरी तरह से नजर रखेंगे और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा घर-घर राशन, दूध और दवाइयां पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और इसे जल्द ही संचालित किया जाएगा. साथ ही लोगों को इस सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा, ताकि लोग अपने घरों में रहें और कोरोनावायरस के संक्रमण से बच सकें.
इसे भी पढ़ें: पुलिस की सराहनीय पहल, गांव-गांव सिखा रही सोशल डिस्टेंस के तरीके
हालांकि इसके अलावा जिला प्रशासन ने जनपद में लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए कवायद तेज कर दी है. इसके चलते घर बैठे दूध, फल, सब्जी, राशन और दवाई की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. साथ ही उन्हें घर बैठे ही जरूरत की सामग्री मुहैया हो सकेगी. इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में आपूर्ति एवं मांग के संतुलन को बनाए रखने के लिए एक कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसके चलते घर-घर राशन, सब्जी, दूध और दवाई पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.