ETV Bharat / state

हरदोई: कोरोना से बचाव के लिए डीएम ने शुरू की डिजिटल जन सुनवाई

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:24 PM IST

यूपी के हरदोई जिले में डीएम ने फरियादियों से मिलने के लिए डिजिटल जन सुनवाई की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर की गई है.

समस्याओं को जानने के लिए डिजिटल जन सुनवाई
जनता की समस्याओं को जानने के लिए डिजिटल जन सुनवाई

हरदोई: देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए फरियादियों की समस्याओं की बेहतर तरीके से सुनवाई के लिए जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे ने एक नई पहल की है. उन्होंने फरियादियों से मिलने के लिए डिजिटल जन सुनवाई की शुरुआत की है.

डीएम ने शुरू की नई पहल
अभी तक फरियादी जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर आकर अपनी समस्याएं डीएम के सामने रखते थे, जिससे कहीं न कहीं कोरोना का खतरा बना रहता था. सोशल डिस्टेंसिंग भी पूरी तरह से संभव नहीं हो पाती थी. इसी के चलते अब जिलाधिकारी ने इस पहल की शुरुआत की है. डीएम कार्यालय से ही वेब कैम के माध्यम से फरियादियों से रूबरू हो रहे हैं.

इस नए तरीके को फरियादी खूब पसंद कर रहे हैं. इस माध्यम से लोग बेहतर तरीके से अपनी समस्या डीएम के सामने रख पा रहे हैं. जिलाधिकारी ने इस पहल का उद्देश्य कोरोना से सावधानी बरतना बताया है.

कोरोना सेे बचने के लिए पहल
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए शुरुआत से ही जिले में सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लॉकडाउन के दौरान भी सभी नियमों का कड़ाई के साथ जिले में पालन कराया गया. अब सरकार व शासन के निर्देशों पर अनलॉक कर दिया गया है. लाजिमी है कि सरकारी दफ्तर खुल गए हैं. साथ ही सभी तरह की गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना भी आम हो गया है.

बरकरार रहेगी सोशल डिस्टेंसिंग
पूर्व की भांति अब फरियादी भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार अफसरों से मुलाकात करना चाहते हैं. कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इन्हीं जगहों से फरियादियों का भी आना होता है. इसी के दृष्टिगत कोरोना महामारी से एहतियात बरतने के लिए अब डिजिटल जन सुनवाई की शुरुआत की गई है. इससे सभी फरियादियों को समस्या बताने के लिए अधिक समय भी मिल जाता है. साथ ही इससे सोशल डिस्टेंसिंग भी बरकरार रह सकेगी.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के चलते जनता से मिलना नहीं हो पा रहा है. इससे लोगों की समस्याएं भी निस्तारित नहीं हो पा रही थीं, लेकिन अब वेब जन सुनवाई शुरू हो गयी है. ऐसे में कोरोना से बचाव भी हो सकेगा. साथ ही जनता की समस्याओं का निस्तारण भी संभव हो सकेगा.

डीएम पुलकित खरेे ने बताया कि इसके मद्देनजर लोगों से डिजिटल तरीके से मुलाकात की जा रही है. कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर कैमरा व माइक के साथ एक टीवी स्क्रीन लगाई गई है, जिसके जारिये सभी फरियादी एक-एक करके जिलाधिकारी से बात करते हैं. शिकायत का निस्तारण संबंधित अधिकारी व विभाग के माध्यम से किया जाएगा. इस पहल से कोरोना से बचाव भी हो पा रहा है और फरियादियों को समय भी दिया जा रहा है. अब फरियादी भी बगैर किसी हिचकिचाहट के जिलाधिकारी से रूबरू भी हो पा रहे हैं. जनता मिलने के इस नए और आधुनिक तरीके को पसंद भी कर रहे हैं.

हरदोई: देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए फरियादियों की समस्याओं की बेहतर तरीके से सुनवाई के लिए जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे ने एक नई पहल की है. उन्होंने फरियादियों से मिलने के लिए डिजिटल जन सुनवाई की शुरुआत की है.

डीएम ने शुरू की नई पहल
अभी तक फरियादी जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर आकर अपनी समस्याएं डीएम के सामने रखते थे, जिससे कहीं न कहीं कोरोना का खतरा बना रहता था. सोशल डिस्टेंसिंग भी पूरी तरह से संभव नहीं हो पाती थी. इसी के चलते अब जिलाधिकारी ने इस पहल की शुरुआत की है. डीएम कार्यालय से ही वेब कैम के माध्यम से फरियादियों से रूबरू हो रहे हैं.

इस नए तरीके को फरियादी खूब पसंद कर रहे हैं. इस माध्यम से लोग बेहतर तरीके से अपनी समस्या डीएम के सामने रख पा रहे हैं. जिलाधिकारी ने इस पहल का उद्देश्य कोरोना से सावधानी बरतना बताया है.

कोरोना सेे बचने के लिए पहल
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए शुरुआत से ही जिले में सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लॉकडाउन के दौरान भी सभी नियमों का कड़ाई के साथ जिले में पालन कराया गया. अब सरकार व शासन के निर्देशों पर अनलॉक कर दिया गया है. लाजिमी है कि सरकारी दफ्तर खुल गए हैं. साथ ही सभी तरह की गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना भी आम हो गया है.

बरकरार रहेगी सोशल डिस्टेंसिंग
पूर्व की भांति अब फरियादी भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार अफसरों से मुलाकात करना चाहते हैं. कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इन्हीं जगहों से फरियादियों का भी आना होता है. इसी के दृष्टिगत कोरोना महामारी से एहतियात बरतने के लिए अब डिजिटल जन सुनवाई की शुरुआत की गई है. इससे सभी फरियादियों को समस्या बताने के लिए अधिक समय भी मिल जाता है. साथ ही इससे सोशल डिस्टेंसिंग भी बरकरार रह सकेगी.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के चलते जनता से मिलना नहीं हो पा रहा है. इससे लोगों की समस्याएं भी निस्तारित नहीं हो पा रही थीं, लेकिन अब वेब जन सुनवाई शुरू हो गयी है. ऐसे में कोरोना से बचाव भी हो सकेगा. साथ ही जनता की समस्याओं का निस्तारण भी संभव हो सकेगा.

डीएम पुलकित खरेे ने बताया कि इसके मद्देनजर लोगों से डिजिटल तरीके से मुलाकात की जा रही है. कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर कैमरा व माइक के साथ एक टीवी स्क्रीन लगाई गई है, जिसके जारिये सभी फरियादी एक-एक करके जिलाधिकारी से बात करते हैं. शिकायत का निस्तारण संबंधित अधिकारी व विभाग के माध्यम से किया जाएगा. इस पहल से कोरोना से बचाव भी हो पा रहा है और फरियादियों को समय भी दिया जा रहा है. अब फरियादी भी बगैर किसी हिचकिचाहट के जिलाधिकारी से रूबरू भी हो पा रहे हैं. जनता मिलने के इस नए और आधुनिक तरीके को पसंद भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.