हरदोई : शुक्रवार देर रात डीएम ने आलाधिकारियों के साथ जिले के रैन बसेरों और अलाव की स्थिति का औचक निरीक्षण किया. जिला अस्पताल के दो रैन बसेरों में अव्यवस्थाओं को देखकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. डीएम ने तत्काल सीएमओ को बुलाकर फटकार लगाई. सीएमओ को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए दो दिन का समय दिया.
- डीएम ने देर रात काफिले के साथ जिले के सभी रैन बसेरों और अलाव की स्थिति का औचक निरीक्षण किया.
- स्थानीय लोगों से बात कर डीएम ने रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
- रैन बसेरों में रुके लोगों को कंबल वितरित किए.
- जिला अस्पताल के रैन बसेरों में अव्यवस्था देख डीएम ने नाराजगी जाहिर की.
- डीएम ने तत्काल सीएमओ को बुलाकर जमकर फटकार लगाई.
- डीएम ने रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दो दिन का समय दिया हैं.
मैंने टीम के साथ जिले के सभी 17 रैन बसेरों और अलाव जलाने वाले सभी चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया. रैन बसेरों में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं. सीएमओ छुट्टी पर जा रहे थे, लेकिन रैन बसेरों की स्थिति में सुधार होने के बाद ही उनकी छुट्टी सेंशन होगी.
- पुलकित खरे, डीएम