हरदोई: आपूर्ति विभाग के खिलाफ मिल रही शिकायतों की जांच करने जिले के डीएम पुलकित खरे मंगलवार सुबह अचानक कार्यालय पहुंच गए. डीएम को देखकर कार्यालय में हड़कंप मच गया. पिछले कुछ दिनों से यहां की शिकायत डीएम को मिल रही थी, इसकी पुष्टि के लिए डीएम ने मंगलवार को कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
इसे भी पढे़:-स्कूली वाहनों पर प्रशासन की कार्यवाही, 127 वाहनों के रजिस्ट्रेशन निलंबित
डीएम ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण
- डीएम ने कार्यालय के अभिलेखों की जांच की और सभी पटलों का जायजा लिया.
- कहा कि इस विभाग की पूर्व में तमाम शिकायतें संज्ञान में आ रही थीं.
- जिसको लेकर आज का ये औचक निरीक्षण किया गया है.
- जांचा गया कि एक ही पटल पर कौन से कर्मचारी लंबे समय से जमे हुए हैं.
- ऐसे कर्मचारियों के पटल भविष्य में बदले जाएंगे.
- जिससे कि काम मे पारदर्शिता आ सके.
- वही फीडिंग के काम की प्रगति भी डीएम ने जानी.
साफ-सफाई पर लगाई फटकार
- साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी जिम्मेदारों की फटकार लगाई.
- डीएम ने चल रही योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनकी प्रगति भी जानी.
- सरकार की योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कहा.
- योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये अधिकारीयों को सख्त रूप से निर्देशित किया.
- डीएम ने कहा कि पाई गई अनिमियतताओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए.