हरदोई : जिले के तहसील बिलग्राम क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके चलते बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लेने जिलाधिकारी अविनाश कुमार पहुंचे. उन्होंने नाव से मक्कूपुरवा जाकर कटान का जायजा लिया. साथ ही लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.
गांव वासियों ने डीएम से बताया कि प्रति वर्ष कटान से गांव वासियों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. लोगों के सामने भोजन व रोजगार की समस्या बढ़ रही है. इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कपिल देव यादव तथा खण्ड विकास अधिकारी मंयक को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही मनरेगा के कार्यों में रोजगार दिलाएं. कुछ लोगों ने गंगा कटान में मकान बह जाने के बाद मुआवजा नहीं मिलने की जानकारी दी. जिस पर उन्होंने एसडीएम बिलग्राम को निर्देश दिया कि जिन लोगों को दैवीय आपदा के तहत राहत नहीं मिली है उन्हें चिह्नित करते हुए तत्काल प्रभाव से मुआवजा दिलाएं.
वहीं गांव में गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने एसडीएम, बीडीओ को निर्देश दिया कि संचारी रोग एवं कोरोना वायरस के दृष्टिगत गांव में व्यापक स्तर पर सफाई कराएं. साथ ही एमओआईसी को निर्देश दिये कि गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर लोगों की जांच करने के साथ उचित दवाएं उपलब्ध कराएं.
इस दौरान जिलाधिकारी ने इंग्लिश मीडियम स्कूल छिबरामऊ में बनायी गई बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम बिलग्राम को निर्देश दिया कि बाढ़ से होने वाले कटान को देखते हुए बाढ़ चौकियों पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं. इसके अलावा बाढ़ चौकियों पर राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों की तैनाती करें. बाढ़ चौकी पर 24 घंटे एक टीम उपस्थित रहे.