हरदोई: जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मरीजों के इलाज में चिकित्सकों की लापरवाही अस्पताल में फैली गंदगी और आवारा पशुओं सहित तमाम अवस्थाओं से जिलाधिकारी को रूबरू होना पड़ा. इस मामले में जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई. चिकित्सालय में साफ सफाई का टेंडर हासिल करने वाली कंपनी के खिलाफ लापरवाही के चलते कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
डीएम का औचक निरीक्षण
- जिलाधिकारी ने हरदोई जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
- जिलाधिकारी को सबसे पहले आवारा पशुओं की समस्याओं से रूबरू होना पड़ा.
- जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवारा पशुओं को जिला अस्पताल में न घुसने के निर्देश दिए.
- जिलाधिकारी ने सर्जिकल वार्ड की ओर रुख किया तो मारपीट के मामले में 3 दिन से भर्ती दो मरीजों का 3 दिन भर्ती होने के बाद भी समुचित इलाज नहीं किया गया.
- जिम्मेदार चिकित्सक सुरजीत सिंह को जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई.
- बाहर गेट पर खड़ी तमाम बाइक को हटाने के निर्देश दिए.
- इस दौरान जिला चिकित्सालय के वार्ड में शौचालय और नालियों की सफाई न होने पर भी उन्होंने सीएमएस को फटकार लगाई.
- जिलाधिकारी सीएमओ, सीएमएस पर जमकर भड़के साथ ही लाखों के आरओ प्लांट के न चलने पर उन्होंने अवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए.
- जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में ट्रैफिक और अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं.
जिला अस्पताल में आवारा गोवंश इलाज में लापरवाही और गंदगी की समस्याएं मिली हैं. साफ सफाई और गंदगी की समस्याओं को लेकर जिस कंपनी को काम दिया गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लापरवाह चिकित्सकों को भी सुधार के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि चाक-चौबंद व्यवस्था स्वास्थ व्यवस्थाएं संचालित की जा सके.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी, हरदोई