हरदोई: जिले में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है. जिसे लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ही लागू किया गया है. लेकिन जिले में तमाम ऐसे लोग हैं जो बेमतलब घरों से बाहर घूम रहे हैं और इस विषम परिस्थिति को गंभीरता से लेना नहीं चाहते हैं.
लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसपी अमित कुमार सड़क पर उतरे. शहर के मुख्य चौराहों व रिहायशी इलाकों का उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क पर बिना किसी काम के घमने वालों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब 6 मोटर साइकिलों को सीज कर 15 अन्य लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई.
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन अधिकांश लोग कर रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मनमाने ढंग से सड़कों पर निकल रहे हैं, उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिले में करीब तीन से चार घंटे भ्रमण किया गया.
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब बहुत ही जरूरी काम हो तभी घर से निकलें अन्यथा बेमतलब घूम कर मुश्किलों को न बढ़ाये और प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें.