हरदोईः सरकारी अस्पतालों को दो शिफ्ट में ओपीडी संचालन की तैयारी भले ही हो रही है, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते एक ही शिफ्ट में ओपीडी का संचालन मुश्किल हो रहा है. इससे मरीजों को तमाम दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- गोण्डा: मंहगे अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर लोग, जाने क्यों
जिला अस्पताल में ओपीडी संचालन की व्यवस्था बदहाल है. यहां 10 कक्षों में ओपीडी का संचालन होता है. रोजाना औसतन 1,500 मरीज ओपीडी में दवाई लेने आते हैं. ओपीडी में दो सर्जन, एक ईएनटी सर्जन, एक नेत्र चिकित्सक और दो अन्य चिकित्सक बैठते हैं.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी में वायरल बुखार का प्रकोप, अस्पतालों में कम पड़े बेड
जिला अस्पताल में वर्तमान समय में नौ चिकित्सकों के पद खाली हैं, जिनमें फिजीशियन, चेस्ट फिजीशियन, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, स्टोर प्रभारी, मनोचिकित्सक और दो इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पिछले एक साल से रिक्त हैं.
जिला अस्पताल में चिकित्सकों के 26 पद स्वीकृत हैं, जबकि इसके सापेक्ष वर्तमान समय में 15 चिकित्सक कार्यरत हैं. अभी नौ चिकित्सकों का अभाव है. इसके लिए शासन को कई बार रिमाइंडर भेजा गया, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया. जल्द ही इसे दूर करने का आश्वासन दिया गया है.
- डॉ एके शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक