ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों में विवाद, पत्थरबाजी में कई घायल - हरदोई में क्रिकेट मैच में मारपीट

यूपी के हरदोई जिले में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है.

hardoi news
हरदोई में 2 पक्षों में पत्थरबाजी .
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:54 PM IST

हरदोई: जिले के थाना मझिला क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद गांव के दो पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस दौरान कुछ लोग चोटिल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरदोई में 2 पक्षों में पत्थरबाजी .

वहीं पत्थरबाजी का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

मारपीट और पत्थरबाजी का यह मामला जिले के थाना मझिला इलाके के अयारी गांव का है. दरअसल, गांव में बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद विवाद में बड़े शामिल हो गए. एक पक्ष से हरद्वारी लाल और दूसरे पक्ष से अजीमुल्ला समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की हुई. दोनों पक्षों से घायल हरद्वारी, हरिद्वार की पत्नी, अजीमुल्ला और अजीम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. इलाकाई पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पत्थरबाजी में घायल कुछ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
कपिल देव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

हरदोई: जिले के थाना मझिला क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद गांव के दो पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस दौरान कुछ लोग चोटिल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरदोई में 2 पक्षों में पत्थरबाजी .

वहीं पत्थरबाजी का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

मारपीट और पत्थरबाजी का यह मामला जिले के थाना मझिला इलाके के अयारी गांव का है. दरअसल, गांव में बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद विवाद में बड़े शामिल हो गए. एक पक्ष से हरद्वारी लाल और दूसरे पक्ष से अजीमुल्ला समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की हुई. दोनों पक्षों से घायल हरद्वारी, हरिद्वार की पत्नी, अजीमुल्ला और अजीम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. इलाकाई पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पत्थरबाजी में घायल कुछ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
कपिल देव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.